दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली कई वारदातों में शामिल रहा है. इसके साथ ही वो आईईडी ब्लास्ट का मास्टरमाइंड भी रह चुका है. उसके पास से पुलिस ने कई हथियार और गोला बारुद भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है.
आईईडी ब्लास्ट में नक्सली हुआ था घायल: दरअसल, दंतेवाड़ा जिला में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है.सुकमा और दंतेवाड़ा जिला के सरहदी इलाके में जवानों को मुखबिर से नक्सली गतिविधि होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस बड़ेपल्ली, बेनपल्ली, परलगट्टा, गोंदपल्ली और उरसागल क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकली थी. मुखबिर से सूचना मिलने पर पिछले मंगलवार को डीआरजी, बस्तर फाईटर दन्तेवाड़ा, यंग प्लाटून सीआरपीएफ 231वीं वाहिनी और सीआरपीएफ 231वीं वाहिनी, एफ/जी कंपनी की संयुक्त बल को सर्चिंग के लिए भेजा गया था. वापसी के दौरान नक्सलियों और जवानों में मुठभेड़ हुई. इसके बाद नक्सली जंगल के रास्ते भाग गए. इसके बाद जवान वापस लौट रहे थे. वापसी के दौरान बड़ेपल्ली और परलगट्टा के बीच रास्ते में नक्सलियों द्वारा लगाया गया प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 1 जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस पर थाना किरंदुल ने धारा 147,148,149,307 भादवि. 25,27 आर्म्स एक्ट 3,5 और 13(1), 38(2) 39(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया.
नक्सली गिरफ्तार: इस घटना में शामिल नक्सलियों की सूचना जवानों को मिली थी. इसके लिए डीआरजी और 231वीं वाहिनी एफ/जी कंपनी और यंग प्लाटून सीआरपीएफ के संयुक्त बल की ओर से उस क्षेत्र में नक्सली गश्त सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुई थे. गश्त के दौरान परलगट्टा और बडे़पल्ली के जंगल में जवानों ने तीन संदिग्धों को देखा. पूछताछ के दौरान अपना नाम हुंगा कुजाम बताया. इसके साथ ही दो नाबालिग भी थे, जो कि भागने का प्रयास कर रहे थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने पिछले मंगलवार को जवानों पर फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट में शामिल होने की बात को स्वीकार किया.
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 1 टिफिन बम, 7 टाइगर बम, 5 मीटर बिजली वायर, 4 लोहे का सरिया, 1 लोहे का सबल, 1 नग टार्च, नक्सल साहित्य की किताब सहित अन्य सामग्री बरामद किया. पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.