दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने बुधवार को किरंदुल- चोलनार रोड पर बेनर और पोस्टर फेंका है, जिसमें 4 से 10 फरवरी तक भूमकाल दिवस मनाने का आह्वान किया है. बता दें नक्सली इस बार भूमकाल दिवस 110वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
![Naxali throw pamphlet to celebrate Bhumkal Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5973851_3x2_v.jpg)
पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नक्सलियों ने किरंदुल और आस-पास के इलाकों में भूमकाल दिवस मनाने के लिए बैनर लगाने के साथ पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें भूमकाल के साथ कामरेड रमन्ना की शहादत को मनाने का आह्वान किया है.