जगदलपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. भाजपा ने चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल में आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंची महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
दंतेवाड़ा विधानसभा के चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. शर्मा ने कहा कि, 'दो दिन पहले प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल ब्लॉक पहुंची थीं, जहां उन्होंने सरकारी मंच से सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी. इस सम्मेलन में दंतेवाड़ा से भी कई लोग पहुंचे थे.'
पढे़ं- जगदलपुर : कुपोषण दूर करने के लिए सरकार ने शुरू की सुपोषण योजना
उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने के साथ ही एक सरकारी कार्यक्रम से सीधे-सीधे कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रही है, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है.' उन्होंने कहा कि, 'इस आचार संहिता उल्लंघन को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत करेगी.'
मोहन मरकाम ने किया बचाव
इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दो दिन पूर्व हुए कार्यक्रम में किसी भी तरह के आचार संहिता के उल्लंघन से इंकार किया है.