दंतेवाड़ा: कुआकोंडा ब्लॉक के एक आदिवासी आश्रम में कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम मनोज कड़ती बताया जा रहा है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र के बालक बुरगुम आश्रम का है.
अपने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या: कुआकोंडा ब्लॉक के बालक बुरगुम में अध्ययनरत छात्र मनोज कड़ती गुरुवार सुबह आश्रम शाला से बाहर स्कूल में पढ़ने गया था. लेकिन दोपहर के बाद मनोज स्कूल में नहीं था. देर शाम जब स्कूल की पूरी छुट्टी में गणना हुई, तो एक छात्र लापता था. आश्रम शाला के अंदर आकर देखने से पता चला कि स्कूली यूनिफार्म में मनोज कड़ती ने अपने ही शयनकक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या ली थी.
यह भी पढें: Naxalites Attack on Leaders : नक्सली हिंसा में नेताओं की हत्या पर सियासत, बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग
आत्महत्या का लग रहा रहा मामला: घटना की जानकारी ब्लॉक मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सभी आनन फानन में आश्रम शाला पहुंचे. कुआकोंडा टीआई, तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर मौके का मुआयना किया. प्रथम दृष्ट में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है.
जांच के बाद होगा खुलासा: कुआकोंडा थानेदार मनोज मंडावी ने बताया कि बुरगुम ग्राम में आश्रम छात्र के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली. मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर मामलों को पंजीकृत कर शव को नीचे उतारा गया. आत्महत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है. परिजनों का आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.