दंतेवाड़ा: सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई. दंतेवाड़ा आदिवासी भवन में ये बैठक आयोजित की गई थी. इसमें 12 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव के संबंध में रणनीति बनाई गई.
शिक्षकों की परेशानियों पर की गई चर्चा
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई. सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि साल 2018 में संविलियन के बाद भी सहायक शिक्षकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. कई सहायक शिक्षक 20 से 22 वर्षों से लगातार एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं और कई तो सेवानिवृत्ति के कगार पर हैं, लेकिन उन्हें क्रमोन्नति और पदोन्नति कुछ भी नहीं दिया गया.
बेमेतरा: खेड़ा में आयोजित अंगना म शिक्षा कार्यक्रम में कलेक्टर हुए शामिल
सरकार पर लगाए आरोप
बैठक में कहा गया कि प्रतिवर्ष हजारों रुपए की आर्थिक क्षति हो रही है. प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा सचिव स्तर पर भी बार-बार अपनी मांगों को रखा गया और बातचीत की गई है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में समय-समय पर विभिन्न मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री जी को भी बार-बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन हर जगह से केवल कोरा आश्वासन ही मिला. संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान सत्ता पक्ष द्वारा विधानसभा चुनाव के समय हमारी मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करते हुए सत्ता में आने पर उसे तुरंत पूरा करने की बात कही गई थी, लेकिन अब सरकार बने 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारे साथ छल किया जा रहा है.
अतिसंवेदनशील मदाडी गांव पहुंचे सांसद दीपक बैज, आदिवासियों से जानीं उनकी समस्याएं
12 मार्च को विधानसभा घेराव की रणनीति
सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार को अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों की याद दिलाने और वेतन विसंगति, क्रमोन्नति की मांगों को पूरा कराने के लिए प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 12 मार्च 2021 को राजधानी में विधानसभा का घेराव किया जाएगा, जिसमें पूरे प्रदेशभर से हजारों की संख्या में सहायक शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने हक और अधिकार की मांगों को लेकर शामिल होंगे. सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अशोक नाग ने जिले के सभी सहायक शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपील की है कि वे सभी अपने अधिकार की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करें.