ETV Bharat / state

Dantewada Rape Case दंतेवाड़ा में शादीशुदा युवक ने गर्लफ्रेंड का रेप किया, हुई मौत - थाना प्रभारी गोविंद यादव

दंतेवाड़ा में शादीशुदा युवक ने गर्लफ्रेंड का रेप किया. Married youth raped girlfriend in Dantewada आरोपी ने पहले अपने एक दोस्त और पीड़िता के साथ शराब पी. शराब पीने के बाद युवती बेहोश हो गई तो मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. Girlfriend rape in Dantewada इसके बाद आरोपी अपने दोस्त के साथ फरार हो गया. पीड़िता रात भर बेहोशी की हालत में पड़ी रही. दूसरे दिन ग्रामीणों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने 28 दिसंबर को दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Married youth raped girlfriend in Dantewada
दंतेवाड़ा में शादीशुदा युवक ने रेप किया
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 1:24 PM IST

दंतेवाड़ा: यह मामला दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र का है. युवती के परिजनों ने 25 दिसंबर को बचेली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी 24 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से लापता थी. 25 दिसंबर की सुबह करीब 6:30 बजे पढ़ापुर में मोबाइल टावर के पास बेहोशी की हालत में मिली थी. युवती को अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म और सिर में गहरी चोट आने से मौत होना पता चला. Death after rape in Dantewada इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.Girlfriend rape in Dantewada

दंतेवाड़ा में रेप के बाद मौत: थाना प्रभारी गोविंद यादव Station Officer Govind Yadav ने बताया कि ''मुखबिर से सूचना मिली थी कि कड़मपाल के रहने वाले युवक बुधरु ओयामी (उम्र 22 साल) और बिजू राम ओयामी (उम्र 20 साल) युवती को अपनी बाइक में बिठाकर जंगल की तरफ लेकर जा रहे थे. पुलिस फौरन इनके घर पहुंची. दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया. जब पूछताछ की गई तो मामले में टालमटोल किया. हालांकि थोड़ी देर बाद दोनों ने पूरा राज खोल दिया.'' Dantewada Rape Case

Bilaspur Rotten dead body बिलासपुर में युवक की सड़ी गली लाश मिली

युवती ने जमकर पी शराब: थाना प्रभारी गोविंद यादव के मुताबिक '' आरोपी युवक बुधरु ने पुलिस को बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है. इलाके की रहने वाली 22 साल की युवती के साथ कई दिनों से संपर्क में था. 24 तारीख को मिलने बुलाया था. जब वह पहुंची तो फिर अपने एक दोस्त बीजू राम ओयामी के साथ उसे बाइक में बिठाकर जंगल की तरफ लेकर जा रहे थे. रास्ते में तीनों ने साथ बैठकर दारू पी. युवती नशे में इतनी चूर हो गई थी कि उसे कुछ होश नहीं था. जब उसे घर छोड़ने जाने के लिए बाइक में बिठाने की कोशिश की तो वह जमीन पर सिर के बल नीचे गिर गई और बेहोश हो गई थी.''

थाना प्रभारी गोविंद यादव ने बताया कि '' युवती के बेहोश होने का फायदा उठाकर बुधरु ने उसके साथ रेप किया. फिर दोनों उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए थे. रात भर बेहोशी की हालत में युवती उसी जगह पर पड़ी हुई थी. दूसरे दिन सुबह जब ग्रामीणों ने युवती को देखा तो उसे अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.''

दंतेवाड़ा: यह मामला दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र का है. युवती के परिजनों ने 25 दिसंबर को बचेली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी 24 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से लापता थी. 25 दिसंबर की सुबह करीब 6:30 बजे पढ़ापुर में मोबाइल टावर के पास बेहोशी की हालत में मिली थी. युवती को अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म और सिर में गहरी चोट आने से मौत होना पता चला. Death after rape in Dantewada इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.Girlfriend rape in Dantewada

दंतेवाड़ा में रेप के बाद मौत: थाना प्रभारी गोविंद यादव Station Officer Govind Yadav ने बताया कि ''मुखबिर से सूचना मिली थी कि कड़मपाल के रहने वाले युवक बुधरु ओयामी (उम्र 22 साल) और बिजू राम ओयामी (उम्र 20 साल) युवती को अपनी बाइक में बिठाकर जंगल की तरफ लेकर जा रहे थे. पुलिस फौरन इनके घर पहुंची. दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया. जब पूछताछ की गई तो मामले में टालमटोल किया. हालांकि थोड़ी देर बाद दोनों ने पूरा राज खोल दिया.'' Dantewada Rape Case

Bilaspur Rotten dead body बिलासपुर में युवक की सड़ी गली लाश मिली

युवती ने जमकर पी शराब: थाना प्रभारी गोविंद यादव के मुताबिक '' आरोपी युवक बुधरु ने पुलिस को बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है. इलाके की रहने वाली 22 साल की युवती के साथ कई दिनों से संपर्क में था. 24 तारीख को मिलने बुलाया था. जब वह पहुंची तो फिर अपने एक दोस्त बीजू राम ओयामी के साथ उसे बाइक में बिठाकर जंगल की तरफ लेकर जा रहे थे. रास्ते में तीनों ने साथ बैठकर दारू पी. युवती नशे में इतनी चूर हो गई थी कि उसे कुछ होश नहीं था. जब उसे घर छोड़ने जाने के लिए बाइक में बिठाने की कोशिश की तो वह जमीन पर सिर के बल नीचे गिर गई और बेहोश हो गई थी.''

थाना प्रभारी गोविंद यादव ने बताया कि '' युवती के बेहोश होने का फायदा उठाकर बुधरु ने उसके साथ रेप किया. फिर दोनों उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए थे. रात भर बेहोशी की हालत में युवती उसी जगह पर पड़ी हुई थी. दूसरे दिन सुबह जब ग्रामीणों ने युवती को देखा तो उसे अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.''

Last Updated : Dec 29, 2022, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.