ETV Bharat / state

बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन चुनाव में मनोज सिंह ने मारी बाजी - ट्रक ओनर्स एसोसिएशन

बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो चुका है. चुनाव में मनोज सिंह ने बाजी मार ली है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदि को 18 वोटों से हराया है.

manoj singh wins the Bailadila truck owners association election
मनोज सिंह ने मारी बाजी
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:58 PM IST

दंतेवाड़ा: बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो चुका है. 8 बजे से शुरू हुए मतदान में कुल 531 वोट डाले गए. मतदान दोपहर 3 बजे तक चला. इनमें कुल 531 मतदाता ने 16 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया.

manoj singh wins the Bailadila truck owners association election
दंतेश्वरी माई के दरबार पहुंचे विजयी प्रत्याशी

मनोज सिंह ने मारी बाजी

पहले राउंड में गौरांग साहा का पैनल भारी रहा. दूसरा और तीसरा राउंड आने के बाद प्रत्याशियों के धड़कन तेज हो गई. चौथे राउंड में दोनों पैनल के अध्यक्ष का वोट टाई हो गया. गिनती के पांचवे और अंतिम राउंड में मनोज सिंह ने बाजी मार ली.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दंतेवाड़ा में तैयारी पूरी

18 वोट से जीते मनोज सिंह

मनोज सिंह गौरांग साहा से 18 वोट आगे निकल गए. सचिव संजीव साव अपने प्रतिद्वंदी से 25 वोट से आगे निकले. उपाध्यक्ष कृष्णा शुक्ला 42 और आकाश गोयल 62 वोट से जीते. कोषाध्यक्ष बने संतोष कुमार दुबे को अपने प्रतिद्वंदी से 47 वोट ज्यादा मिले. सहसचिव पद की जिम्मेदारी मनोज कुमार जैन और तिलक राज साहू को मिली. मनोज कुमार जैन 29 और तिलक राज साहू 4 वोट से जीते.

दंतेश्वरी माई का लिया आशीर्वाद

चुनाव परिणाम आने के बाद बीटीओए चुनाव में विजय के बाद अध्यक्ष मनोज सिंह और सचिव गुड्डा साव ने दंतेवाड़ा जाकर माई दंतेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद माईजी से आशीर्वाद लिया.

दंतेवाड़ा: बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो चुका है. 8 बजे से शुरू हुए मतदान में कुल 531 वोट डाले गए. मतदान दोपहर 3 बजे तक चला. इनमें कुल 531 मतदाता ने 16 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया.

manoj singh wins the Bailadila truck owners association election
दंतेश्वरी माई के दरबार पहुंचे विजयी प्रत्याशी

मनोज सिंह ने मारी बाजी

पहले राउंड में गौरांग साहा का पैनल भारी रहा. दूसरा और तीसरा राउंड आने के बाद प्रत्याशियों के धड़कन तेज हो गई. चौथे राउंड में दोनों पैनल के अध्यक्ष का वोट टाई हो गया. गिनती के पांचवे और अंतिम राउंड में मनोज सिंह ने बाजी मार ली.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दंतेवाड़ा में तैयारी पूरी

18 वोट से जीते मनोज सिंह

मनोज सिंह गौरांग साहा से 18 वोट आगे निकल गए. सचिव संजीव साव अपने प्रतिद्वंदी से 25 वोट से आगे निकले. उपाध्यक्ष कृष्णा शुक्ला 42 और आकाश गोयल 62 वोट से जीते. कोषाध्यक्ष बने संतोष कुमार दुबे को अपने प्रतिद्वंदी से 47 वोट ज्यादा मिले. सहसचिव पद की जिम्मेदारी मनोज कुमार जैन और तिलक राज साहू को मिली. मनोज कुमार जैन 29 और तिलक राज साहू 4 वोट से जीते.

दंतेश्वरी माई का लिया आशीर्वाद

चुनाव परिणाम आने के बाद बीटीओए चुनाव में विजय के बाद अध्यक्ष मनोज सिंह और सचिव गुड्डा साव ने दंतेवाड़ा जाकर माई दंतेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद माईजी से आशीर्वाद लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.