दंतेवाड़ा: शारदीय नवरात्र रविवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दरबार सज चुका है. देश ही नहीं बल्कि विदेश मां के ज्योति कलश के लिए भक्त पहुंचते हैं. इस बार ज्योति कलश के लिए दी जाने वाली राशि ऑनलाइन माध्यम से ली जा रही है. इसलिए इस बार माता के भक्त पूरे देश ही नहीं विदेश से मां दंतेश्वरी के दरबार में ज्योत जलवा सकेंगे.
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा: मां दंतेश्वरी टेंपल कमिटी की ओर से शारदीय नवरात्र के मौके पर मां दंतेश्वरी मंदिर कमेटी ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है. इतना ही नहीं ज्योति कलश के लिए लगने वाली राशि भी ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा रही है.ताकि भक्तों को पेमेंट के दौरान दिक्कतें न हो. भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति इस बार इस सुविधा को मुहैया कराने का फैसला लिया है.
इस लिंक के माध्यम से होगी पेमेंट: वहीं, भंडारा राशि और दान राशि भी ऑनलाइन माध्यम से ली जा रही है. इसके लिए मंदिर समिति ने www.maadanteshwari.in वेबसाइट लिंक जारी किया है. इस वेबसाइट के माध्यम से भक्त राशि मंदिर समिति को जमा कर सकते हैं. इसके अलावा मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध की गई है. मंदिर में होने वाली दैनिक आरती के साथ ही अन्य अनुष्ठानों का शेड्यूल भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है.
10 हजार से अधिक ज्योति कलश की हुई बुकिंग: मां दंतेश्वरी मंदिर में ज्योति कलश के लिए इस बार 10 हजार से अधिक बुकिंग की गई है. इस बारे में मंदिर के पुजारी विजेन्द्र नाथ ने बताया कि, "शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी की जा चुकी है. इस बार नवरात्र में नई ज्योति भवन में आस्था के दीपक जलाए जाएंगे. इसकी पूरी तैयारी मंदिर कमेटी की ओर से की गई है. दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है. ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो. इस बार 10 हजार से भी अधिक ज्योति कलश की रसीद कटाई जा चुकी है. अभी और भी इसकी संख्या बढ़ सकती है. इस बार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी, सीएम बघेल सहित अन्य नेताओं ने भी ज्योति कलश के लिए बुकिंग की है."
52 शक्तिपीठों में एक है मां दंतेश्वरी मंदिर: मां दंतेश्वरी बस्तर की आराध्य देवी हैं. ये 52 शक्तिपीठों में एक है. यही कारण है माता के दरबार में शारदीय और चैत्र नवरात्र के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसा माना जाता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. बस्तर में कोई भी पूजा से पहले मां दंतेश्वरी की अनुमति लेनी पड़ती है. शारदीय नवरात्र में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. यही कारण है कि यहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. साथ ही यहां दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पंडाल बनाया गया है. साथ ही मेडिकल और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. यहां ऐसे तो हर दिन भक्तों की भीड़ जुटती है. लेकिन नवरात्र के मौके पर 9 दिनों तक भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ देखते ही बनती है. कई भक्त तो हर साल यहां माता के दरबार में अर्जी लगाने पहुंचते हैं.