ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन - दंतेवाड़ा न्यूज

कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए दंतेवाड़ा में लॉकडाउन लागू रखने का फैसला प्रशासन ने किया है. लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.

lockdown-extended-till-31-may-due-to-corona-infection-in-dantewada
दंतेवाड़ा में बढ़ा लॉकडाउन
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:11 AM IST

दंतेवाड़ा: करोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए दंतेवाड़ा जिले में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी ढ़ील दी गई है. मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप को छोड़कर किराना दुकान, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों और डेयरी को सुबह 6 से 3 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. साथ ही कोविड-19 का पालन करने की अपील भी की गई है.

कड़ी कार्रवाई के निर्देश

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों के विपरीत काम करने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन को काफी कड़ाई बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शहर में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो सके. इसके लिए यातायात विभाग, पुलिस बल, नगर पालिका की टीम को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है.

लोगों के काटे जा रहे चालान

ईटीवी भारत की टीम ने लॉकडाउन के दौरान शहर के हालातों का जायजा लिया. ईटीवी भारत ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों का जायजा लिया. इस दौरान लोग घरों से बाहर नजर आए. इसके अलावा सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी से भी हालातों की जानकारी ली गई है. एसबीआई चौक दंतेवाड़ा में पुलिस जवान अनावश्यक घूमने वालों और मास्क ना लगाने वालों पर कार्रवाई करते नजर आए.

सब्जी बेचने वाले परेशान

सब्जी बेचने वाली दुकानदारों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पूरे बाजार बंद पड़े हैं. ठेले के माध्यम से घर-घर ले जाकर सब्जियां बेचनी पड़ रही हैं. खेतों में लगाई गई सब्जियों का उठाव नहीं होने के कारण सब्जियां खराब हो रही हैं. किसानों ने बताया कि उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर सब्जी की फसल लगाई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

दंतेवाड़ा: करोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए दंतेवाड़ा जिले में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी ढ़ील दी गई है. मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप को छोड़कर किराना दुकान, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों और डेयरी को सुबह 6 से 3 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. साथ ही कोविड-19 का पालन करने की अपील भी की गई है.

कड़ी कार्रवाई के निर्देश

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों के विपरीत काम करने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन को काफी कड़ाई बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शहर में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो सके. इसके लिए यातायात विभाग, पुलिस बल, नगर पालिका की टीम को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है.

लोगों के काटे जा रहे चालान

ईटीवी भारत की टीम ने लॉकडाउन के दौरान शहर के हालातों का जायजा लिया. ईटीवी भारत ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों का जायजा लिया. इस दौरान लोग घरों से बाहर नजर आए. इसके अलावा सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी से भी हालातों की जानकारी ली गई है. एसबीआई चौक दंतेवाड़ा में पुलिस जवान अनावश्यक घूमने वालों और मास्क ना लगाने वालों पर कार्रवाई करते नजर आए.

सब्जी बेचने वाले परेशान

सब्जी बेचने वाली दुकानदारों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पूरे बाजार बंद पड़े हैं. ठेले के माध्यम से घर-घर ले जाकर सब्जियां बेचनी पड़ रही हैं. खेतों में लगाई गई सब्जियों का उठाव नहीं होने के कारण सब्जियां खराब हो रही हैं. किसानों ने बताया कि उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर सब्जी की फसल लगाई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.