दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 2 IED लगाए थे. जिसको CRPF 231 बटालियन के जवानों ने डिफ्यूज कर लिया है. इस मामले की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोंडासांवली गांव के आसपास नक्सलियों की मौजूदी की खबर मिलने के बाद सहायक कमांडेंट संदीप कुमार और निरीक्षक हिम्मत सिंह यादव के नेतृत्व में CRPF 231 बटालियन की दो टीम मौके पर जाने के लिए निकली थी. क्षेत्र की सर्चिंग के दौरान ही जवानों की नजरों ने नक्सलियों के उनको नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए IED बम पर पड़ गई. इसके बाद जवानों ने बड़ी ही सतर्कता के साथ मौके पर से 3 किलो से ज्यादा और 6 किलों वजनी दो IED को तत्काल बरामद करते हुए डिफ्यूज कर दिया है.