ETV Bharat / state

VIDEO: नक्सलियों की साजिश नाकाम, जवानों ने 2 IED को किया डिफ्यूज - दंतेवाड़ा न्यूज

दंतेवाड़ा में CRPF 231 बटालियन के जवानों ने नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने 2 IED लगाए थे, जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर लिया है.

ied diffuse
IED डिफ्यूस
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:59 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 2 IED लगाए थे. जिसको CRPF 231 बटालियन के जवानों ने डिफ्यूज कर लिया है. इस मामले की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.

जवानों ने 2 IED को किया डिफ्यूज
पढ़ें- रायगढ़: गिरफ्त में लकड़ी तस्कर, भारी मात्रा में चिरान लकड़ी जब्त


मिली जानकारी के मुताबिक कोंडासांवली गांव के आसपास नक्सलियों की मौजूदी की खबर मिलने के बाद सहायक कमांडेंट संदीप कुमार और निरीक्षक हिम्मत सिंह यादव के नेतृत्व में CRPF 231 बटालियन की दो टीम मौके पर जाने के लिए निकली थी. क्षेत्र की सर्चिंग के दौरान ही जवानों की नजरों ने नक्सलियों के उनको नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए IED बम पर पड़ गई. इसके बाद जवानों ने बड़ी ही सतर्कता के साथ मौके पर से 3 किलो से ज्यादा और 6 किलों वजनी दो IED को तत्काल बरामद करते हुए डिफ्यूज कर दिया है.

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 2 IED लगाए थे. जिसको CRPF 231 बटालियन के जवानों ने डिफ्यूज कर लिया है. इस मामले की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.

जवानों ने 2 IED को किया डिफ्यूज
पढ़ें- रायगढ़: गिरफ्त में लकड़ी तस्कर, भारी मात्रा में चिरान लकड़ी जब्त


मिली जानकारी के मुताबिक कोंडासांवली गांव के आसपास नक्सलियों की मौजूदी की खबर मिलने के बाद सहायक कमांडेंट संदीप कुमार और निरीक्षक हिम्मत सिंह यादव के नेतृत्व में CRPF 231 बटालियन की दो टीम मौके पर जाने के लिए निकली थी. क्षेत्र की सर्चिंग के दौरान ही जवानों की नजरों ने नक्सलियों के उनको नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए IED बम पर पड़ गई. इसके बाद जवानों ने बड़ी ही सतर्कता के साथ मौके पर से 3 किलो से ज्यादा और 6 किलों वजनी दो IED को तत्काल बरामद करते हुए डिफ्यूज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.