दंतेवाड़ा: सफाई कर्मचारियों ने मांगों को मनमाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike of Sanitation Workers in Dantewada) पर जाने का मन बना लिया है. पिछले सरकार के समय से चली आ रही इनकी समस्याओं को चुनाव के समय वर्तमान सरकार ने मदद का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक उनकी मांगें नहीं मानी गई है. कर्मचारियों का कहना है कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड काल (Covid Period) में सेवाएं देती रही. लेकिन जब वादा निभाने का वक्त आया तो उन्हें सरकार ने झुनझुना पकड़ा दिया.
VIDEO VIRAL: सूरजपुर में स्कूली बच्चों से साफ सफाई करवाने पर घिरा शिक्षा विभाग !
आर्थिक हालात से जूझते ये कर्मी 24 घंटे सेवा करते रहे. लेकिन सरकारी स्तर पर इन कर्मियों का कभी भी ख्याल नहीं रखा गया. कर्मचारियों का कहना है कि इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. स्वीपर, सफाई से शुरू होकर डाटा एंट्री ऑपरेटर, वार्ड बॉय, आया, धोबी, प्लम्बर सहित पूरा ढांचा ही इनके कंधे पर है. सरकार ने सिर्फ उन्हें झूठा आश्वासन ही दिया है.