ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, 5-5 किलो का 3 आईईडी बरामद - आईईडी बरामद

पुलिस की गतिविधियों और सड़क निर्माण से बौखलाए नक्सलियों ने 25 से 30 जगहों पर सड़क को काट दिया है. वहीं अरनपुर-जगरगुंडा में सड़क निर्माण से पहले सर्चिंग के दौरान पुलिस ने 5-5 किलो के आईईडी बरामद किए हैं.

ड्रोन कैमरे से ली गई गांव की फोटो
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 9:32 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. अरनपुर-जगरगुंडा में सड़क निर्माण से पहले सर्चिंग पर निकले जवानों ने 5-5 किलो के आईईडी बरामद किए हैं. सभी बरामद आईईडी को जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जोड़ा नाले के पास आईईडी प्लांट किया था.

5-5 किलो का 3 आईईडी बरामद

पुलिस की गतिविधियों और सड़क निर्माण से बौखलाए नक्सलियों ने 25 से 30 जगहों पर सड़क को काट दिया है. सीआरपीएफ 231वीं बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सड़क निर्माण जल्द पूरा करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से आसपास के गांव की गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है. इसके साथ ही गांववालों से सड़क निर्माण में सहयोग की बात कही जा रही है. जिससे जल्द से जल्द सड़क निर्माण का काम पूरा हो जाए.

सड़क के बनने से इमली मंडी के लोगों को फायदा
सड़क के बनने से जगरगुंडा की इमली मंडी गुलजार हो जाएगी. बताया जाता है कि 2005 में आग लगने के बाद इस सड़क को माओवादियों ने बंद कर दिया था और जगह-जगह सड़क में गड्ढे खोद दिए थे. इसके बाद एक बार फिर सड़क को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक अरनपुर से जोड़ानाला तक सड़क बन चुकी है. यह हिस्सा दंतेवाड़ा जिले में आता है. अब जोड़ानाला से जगरगुंडा तक सड़क बननी है. इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी गई है, लेकिन बिना सुरक्षा के सड़क बना पाना नामुमकिन है. इसके लिए सीआरपीएफ की टीम को यहां तैनात किया गया है.

150 से ज्यादा आईईडी बरामद
यह सड़क पिछले चार सालों से बन रही है. इस सड़क को बनाने में जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अब तक इस सड़क से 150 आईईडी बरामद किए जा चुके हैं. इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा जवान भी शहीद और कई घायल हो चुके हैं.

दंतेवाड़ा: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. अरनपुर-जगरगुंडा में सड़क निर्माण से पहले सर्चिंग पर निकले जवानों ने 5-5 किलो के आईईडी बरामद किए हैं. सभी बरामद आईईडी को जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जोड़ा नाले के पास आईईडी प्लांट किया था.

5-5 किलो का 3 आईईडी बरामद

पुलिस की गतिविधियों और सड़क निर्माण से बौखलाए नक्सलियों ने 25 से 30 जगहों पर सड़क को काट दिया है. सीआरपीएफ 231वीं बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सड़क निर्माण जल्द पूरा करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से आसपास के गांव की गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है. इसके साथ ही गांववालों से सड़क निर्माण में सहयोग की बात कही जा रही है. जिससे जल्द से जल्द सड़क निर्माण का काम पूरा हो जाए.

सड़क के बनने से इमली मंडी के लोगों को फायदा
सड़क के बनने से जगरगुंडा की इमली मंडी गुलजार हो जाएगी. बताया जाता है कि 2005 में आग लगने के बाद इस सड़क को माओवादियों ने बंद कर दिया था और जगह-जगह सड़क में गड्ढे खोद दिए थे. इसके बाद एक बार फिर सड़क को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक अरनपुर से जोड़ानाला तक सड़क बन चुकी है. यह हिस्सा दंतेवाड़ा जिले में आता है. अब जोड़ानाला से जगरगुंडा तक सड़क बननी है. इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी गई है, लेकिन बिना सुरक्षा के सड़क बना पाना नामुमकिन है. इसके लिए सीआरपीएफ की टीम को यहां तैनात किया गया है.

150 से ज्यादा आईईडी बरामद
यह सड़क पिछले चार सालों से बन रही है. इस सड़क को बनाने में जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अब तक इस सड़क से 150 आईईडी बरामद किए जा चुके हैं. इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा जवान भी शहीद और कई घायल हो चुके हैं.

Intro:दंतेवाड़ा। एक बार फिर अरनपुर-जगरगुंडा सड़क का निर्माण शुरू किया जा रहा है। जोड़ा नाला के आगे अर्थ वर्क का ही काम हुआ है। सड़क बनाने के पहले सर्चिंग के लिए शुक्रवार को फ़ोर्स निकाली गई। नक्सलियों ने जवानों को नुक्सान पहुंचाने के लिए 5-5 kg के 3 नग आइईडी लगाए गए थे। हालाँकि जवानों ने इनको बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। Body:
उड़ाया गया ड्रोन 25 जगह काटी सड़क
सीआरपीएफ 231 बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र सिंह यादव ने बताया की uab को उड़ाया था। आसपास के गांव की गतिविधियों का भी जायजा लिया गया। जोड़ा नाला के आगे नक्सलियों ने 25 से 30 जगह सड़क को काट दिया है। सर्च और गांव के लोंगों से मिलने के लिए फ़ोर्स को निकाला गया। जोड़ानाला से करीब 1 किमी दूर तीन आइईडी प्लांट किये गए थे। इनको निकल का डिफ्यूज कर दिया गया है। गांव वालों को समझया गया है कि यह सड़क उन्ही के काम आएगी। फ़ोर्स का सहयोग करे। सड़क जल्द बन कर तैयार होगी।Conclusion:बता दे यह सड़क पिछले चार सालो से बन रही। इस सड़क को बनाने के जवान पसीना नहीं खून बहा रहा है। अब तक 150 आइईडी बरामद हुए है। आधा दर्जन से अधिक जवान शहीद हो चुके है। एक दर्जन से अधिक घायल हुए है।

सड़क के बनने से इमली मंडी होगी गुलजार
इस सड़क के बनने से जगरगुंडा की इमली मंडी गुलजार हो जाएगी। बताया जाता है 2005 सलवाजुडुम की लगी आग के बद इस सड़क को माओवादियों ने बंद कर दिया था। जगह-जगह सड़क को खोद दिया। इसके बाद सड़क को तैयार करने के लिए सरकारों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। एक बार फिर सड़क को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

पहला दिन था जवान सर्चिंग पर निकले थे
अरनपुर से जोड़ानाला तक सड़क बन चुकी है। यह हिस्सा दंतेवाड़ा जिले में आता है। जोड़ानाला के सुकमा जिला की सीमा है। अब जोड़ानाला से जगरगुंडा तक सड़क बननी है। इस सड़क को बनाने के लिए दंतेवाड़ा pwd को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन बिना सुरक्षा के सड़क बना पाना लाल गलियारों में नामुमकिन है । इस लिये एक बार फिर सीआरपीएफ पसीना बहा रही है ।
बॉक्स
महज 6 किमी बची है सड़क जगरगुंडा तक के लिए
जवानों ने इस सड़क को बनाने के लिए जी जान लगा दिया। अरन से 18 किमी जगरगुंडा है। 12 किमी सड़क बन चुकी है। महज 6 किमी बची है। अब इस सड़क को बनाने के जद्दोजहद शुरू हो चुकी है। फिलहाल 12 किमी सड़क को बनाने में 4 साल का समय खर्च हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.