ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: गीदम में भगवान श्रीराम की निकली भव्य शोभा यात्रा - राम मंदिर ट्रस्ट

दंतेवाड़ा में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये सहयोग राशि के संकलन से पहले एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष और व्यापारी संघ गीदम के अध्यक्ष रजनीश सुराना ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपये की राशि राम मंदिर निर्माण के लिए दी है.

grand-ram-rath-yatra-at-dantewada
गीदम में श्रीराम की निकली भव्य शोभा यात्रा
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:56 PM IST

दंतेवाड़ा: अयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये सहयोग राशि के संकलन से पहले गीदम में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस भव्य शोभायात्रा में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे श्रीराम, माता-सीता, लक्ष्मण, हनुमान और अन्य देवी-देवताओं के आकर्षक वेशभूषा में नजर आए. शोभा यात्रा की शुरुआत नगर के पुराने बस स्टैंड स्थित प्राचीन शिव मंदिर से हुई. जिसके बाद नगर वासियों और बस्तर महाराज और जनप्रतिनिधियों ने इस शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान पूरा नगर भगवा और भक्तिमय हो गया.

पढ़ें: कोरबाः मां मड़वारानी मंदिर से निकाली गई श्री राम रथ जागरूकता यात्रा

नगर भ्रमण के साथ शोभायात्रा में आतिशबाजी भी की गयी. इस शोभायात्रा के साथ लोगों के बीच जाकर पीला चावल देकर उनसे राम मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु आगे आने के लिए प्रेरित किया गया. राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि के लिए नगर में समिति का गठन किया गया है. जिसमें क्षेत्रवार सभी को जिम्मेदारी दी गई है. इसी कड़ी में नगर में भी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रजनीश सुराना की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ है.

पढ़ें: भव्य राम रथ यात्रा से राममय हुआ बिलासपुर

इस दौरान समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के लिए राशि का संकलन पूरे देश में हो रहा है. इस ऐतिहासिक मंदिर को भव्य बनाने देश के कोने-कोने से राशि एकत्र कर सभी राशि को राम मंदिर ट्रस्ट में जमा करने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए समिति का गठन किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रजनीश सुराना ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण एक ऐतिहासिक पल है. जिसके हम सभी सहभागी बनने जा रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष और व्यापारी संघ गीदम के अध्यक्ष रजनीश सुराना ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपये की राशि राम मंदिर निर्माण हेतु दी है.

दंतेवाड़ा: अयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये सहयोग राशि के संकलन से पहले गीदम में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस भव्य शोभायात्रा में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे श्रीराम, माता-सीता, लक्ष्मण, हनुमान और अन्य देवी-देवताओं के आकर्षक वेशभूषा में नजर आए. शोभा यात्रा की शुरुआत नगर के पुराने बस स्टैंड स्थित प्राचीन शिव मंदिर से हुई. जिसके बाद नगर वासियों और बस्तर महाराज और जनप्रतिनिधियों ने इस शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान पूरा नगर भगवा और भक्तिमय हो गया.

पढ़ें: कोरबाः मां मड़वारानी मंदिर से निकाली गई श्री राम रथ जागरूकता यात्रा

नगर भ्रमण के साथ शोभायात्रा में आतिशबाजी भी की गयी. इस शोभायात्रा के साथ लोगों के बीच जाकर पीला चावल देकर उनसे राम मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु आगे आने के लिए प्रेरित किया गया. राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि के लिए नगर में समिति का गठन किया गया है. जिसमें क्षेत्रवार सभी को जिम्मेदारी दी गई है. इसी कड़ी में नगर में भी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रजनीश सुराना की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ है.

पढ़ें: भव्य राम रथ यात्रा से राममय हुआ बिलासपुर

इस दौरान समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के लिए राशि का संकलन पूरे देश में हो रहा है. इस ऐतिहासिक मंदिर को भव्य बनाने देश के कोने-कोने से राशि एकत्र कर सभी राशि को राम मंदिर ट्रस्ट में जमा करने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए समिति का गठन किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रजनीश सुराना ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण एक ऐतिहासिक पल है. जिसके हम सभी सहभागी बनने जा रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष और व्यापारी संघ गीदम के अध्यक्ष रजनीश सुराना ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपये की राशि राम मंदिर निर्माण हेतु दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.