दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके दंतेवाड़ा में इस बार चैत्र नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी. 2 अप्रैल से शुरू होने वाले महापर्व पर दो साल बाद दंतेश्वरी मंदिर में पूरी धार्मिक आस्था और भव्यता के दर्शन होंगे. शनिवार को दंतेश्वरी टैंपल कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया. बैठक में विधायक देवती कर्मा और टैंपल कमेटी के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर दीपक सोनी के साथ ही जन प्रतिनिधि और मंदिर के प्रधान पुजारी शामिल हुए.
दंतेश्वरी मंदिर में सशुल्क वीआईपी दर्शन: नवरात्र के दौरान मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए सशुल्क दर्शन की शुरूआत भी इस बार की जा रही है. हालांकि अभी इस पर विचार विमर्श चल रहा है.
मंदिर में तेल और घी के कुल 5 हजार 51 ज्योति कलश प्रज्वलित कराये जायेंगे. घी के लिए 2100 रुपये और तेल के लिए 1100 रुपये निर्धारित किए गए हैं. ज्योति कलश के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था रखी गयी है.
2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि, इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा
दंतेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर सांस्कृतिक आयोजन: चैत्र नवरात्र के दौरान सांस्कृतिक आयोजन की भी तैयारी हो रही है. मंदिर परिसर को प्लास्टिक फ्री बनाने का भी विचार हुआ है. इसके साथ ही नारायण मंदिर परिसर जहां फागुन मंडई के दौरान माई जी की पालकी रखी जाती है. उसके विस्तार पर भी चर्चा हुई. टैंपल कमेटी की बैठक हर तिमाही में दूसरे अथवा तीसरे शनिवार को आयोजित करने पर भी सहमति बनी.