दंतेवाड़ा: विधायक देवती कर्मा के नेतृत्व में नगर की सुरक्षा को लेकर गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. जनप्रतिनिधियों ने नगर में बढ़ रहे अपराध, नशा, सट्टा जुआ के खिलाफ अभियान चलाने के लिए ज्ञापन सौंपा.
एसपी से मिले जनप्रतिनिधि
दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के नेतृत्व के नगर पंचायत गीदम की अध्यक्ष साक्षी रविश सुराना, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, एवं सभी पार्षदों ने पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव से मुलाकात की. जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 50 बाइकर्स की टीम DSP रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में गश्ती करने का आश्वासन दिया.
सड़क हादसे रोकने की कवायद
इसके अलावा सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए 3 स्थानों में 2 शिफ्ट में यातायात विभाग की ड्यूटी लगाने का भी आदेश दिया. इसके साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी पुलिस अधिकारी, राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों को जोड़कर रोज की गतिविधियों की जानकारी ग्रुप के माध्यम से देने का आदेश दिया.
'अपराधों को शुरू से रोकना जरूरी'
विधायक देवती कर्मा ने कहा कि जिले में इस तरह के अपराधों पर शुरू में अंकुश लगाना बेहद जरूरी है, साथ ही दंतेवाड़ा के भविष्य हमारी युवा पीढ़ी को सुरक्षित करना उन्हें सट्टा, जुआ और नशे की गिरफ्त से बाहर लाना हम सबकी जिम्मेदारी है. जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधि हमेशा सजग होकर कार्य करेंगे और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से भी चर्चा की जाएगी.
नगर पंचायत गीदम की अध्यक्षा साक्षी रविश सुराना ने कहा कि सभी पार्षदों के साथ मिलकर नगर को अपराध मुक्त बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष मनकुराम लेकामी के साथ साथ पार्षद खिलावन सागर, इतवारी साहू, श्रीकांत राव, विद्यानंद सेन, शैलेंद्र कौमार्य, शोएब रिजवी, अवधेश गुप्ता, सोहन यादव, रघुनाथ अतरा, अनिल सोनी सहित कांग्रेस, भाजपा एवं निर्दलीय सहित कई लोग उपस्थित रहे.