दंतेवाड़ा: बीजेपी कार्यालय में अंतिम दर्शन के बाद दिवंगत भीमा मंडावी को शहीद जवानों के साथ सलामी दी गई. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ बीजेपी नेता केदार कश्यप, बैदूराम कश्यप, लच्छु कश्यप, देवती कर्मा, छविंद्र कर्मा, दीपक कर्मा ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद भीमा मंडावी के पर्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम गदापाल के लिए रवाना कर दिया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जहां छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मौजूद रहेंगे.
दंतेवाड़ा में श्रद्धांजलि देने के बाद कुछ निजी कारणों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इसके कारण सीएम भूपेश बघेल दिवंगत भीमा मंडावी के पैतृक गांव गदापाल नहीं जाएंगे.
बस्तर से एक मात्र बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मंगलवार को नक्सली हमले में मौत हो गई है. भीमा मंडावी बचेली में सभा कर नकुलनार लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी गाड़ी नक्सलियों द्वारा लगाई आईईडी की चपेट में आ गई. हमले में PSO के 3 जवान समेत एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है.