ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध चिरान लकड़ी से भरा वाहन जब्त - गीदम

वन विभाग के गीदम उड़नदस्ता टीम ने वनोपज जांच नाका गीदम में अवैध चिरान लकड़ी से भरी एक पिकअप वाहन को जब्त किया है. जिसे वन विभाग के गीदम रेस्ट हाउस में रखा गया है. वर्जन फॉरेस्ट रेंजर गीतम और फॉरेस्ट रेंजर सुखराम नाग ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है.

अवैध लकड़ी से भरी पिकअप जब्त
अवैध लकड़ी से भरी पिकअप जब्त
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 6:04 PM IST

दंतेवाड़ा. 25 नवंबर को वन विभाग की गीदम उड़नदस्ता टीम ने वनोपज जांच नाका गीदम में अवैध चिरान लकड़ी से भरी एक पिकअप वाहन को जब्त किया. जिसे वन विभाग के गीदम रेस्ट हाउस के परिसर में रखा गया है. फॉरेस्ट रेंजर गीतम और फॉरेस्ट रेंजर सुखराम नाग ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है.

नाकाबंदी कर वाहन को किया जब्त

पूरे मामले में जगदलपुर की टीम गीदम की टीम पर निगरानी रख रही थी. दंतेवाड़ा, गीदम और जगदलपुर सभी मार्गों पर नाकाबंदी की गई थी. लेकिन नाके पर खड़ी वन विभाग की टीम ने चिरान से भरी एक पिकअप गाड़ी को बीच रास्ते में पकड़ लिया.

पढ़े: डोंगरगांव: हजारों की संख्या में टोकन लेने पहुंचे किसान, अव्यवस्थाओं का लगा अंबार

अधिकारियों को रिपोर्ट का इंतजार

वनमंडल अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार विभाग की टीम ने दंतेवाड़ा, गीदम, जगदलपुर सभी मार्गो पर नाकाबंदी की थी. उस दौरान पिकअप नंबर सी.जी 18 एल 2038 नाके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने पिकअप को जांच के लिए रोका. चालक द्वारा दिखाई गई टीपी में शक होने के कारण उसे सत्यापन के लिए बीजापुर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई होगी.

दंतेवाड़ा. 25 नवंबर को वन विभाग की गीदम उड़नदस्ता टीम ने वनोपज जांच नाका गीदम में अवैध चिरान लकड़ी से भरी एक पिकअप वाहन को जब्त किया. जिसे वन विभाग के गीदम रेस्ट हाउस के परिसर में रखा गया है. फॉरेस्ट रेंजर गीतम और फॉरेस्ट रेंजर सुखराम नाग ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है.

नाकाबंदी कर वाहन को किया जब्त

पूरे मामले में जगदलपुर की टीम गीदम की टीम पर निगरानी रख रही थी. दंतेवाड़ा, गीदम और जगदलपुर सभी मार्गों पर नाकाबंदी की गई थी. लेकिन नाके पर खड़ी वन विभाग की टीम ने चिरान से भरी एक पिकअप गाड़ी को बीच रास्ते में पकड़ लिया.

पढ़े: डोंगरगांव: हजारों की संख्या में टोकन लेने पहुंचे किसान, अव्यवस्थाओं का लगा अंबार

अधिकारियों को रिपोर्ट का इंतजार

वनमंडल अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार विभाग की टीम ने दंतेवाड़ा, गीदम, जगदलपुर सभी मार्गो पर नाकाबंदी की थी. उस दौरान पिकअप नंबर सी.जी 18 एल 2038 नाके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने पिकअप को जांच के लिए रोका. चालक द्वारा दिखाई गई टीपी में शक होने के कारण उसे सत्यापन के लिए बीजापुर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.