दंतेवाड़ा: बस्तर के जंगलों में अवैध कटाई थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को वन विभाग के उड़नदस्ते ने एक पिकअप में भरी अवैध चिरान जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है.
वन विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बारसूर के जंगलों में लगातार अवैध कटाई की सूचना मिल रही थी. इस पर वन विभाग टीम गठित कर नजर रखी गई. तस्करों पर नजर रखने के बाद पिकअप बारसूर के पास से पकड़ी गई.
पढ़ें- दंतेवाड़ा: मुनगा के जंगलों में हुई मुठभेड़ को ग्रामीणों ने बताया फर्जी, कोर्ट जाने की तैयारी
गीदम रेंजर सतीश गुरला ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.