दंतेवाड़ा: राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को चौथी किस्त अदा कर दी गई है. खाते में पैसे आने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 21.5 लाख किसानों से करीब 91.5 लाख मीट्रीक टन धान 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर खरीद कर एक रिकॉर्ड बनाया है. धान खरीदी के बाद राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कांग्रेस सरकार किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता दे रही है.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान, गन्ना और मक्का उत्पादक किसानों को चौथी किस्त की राशि दी गई है. योजना के दूसरे चरण में धान, गन्ना और मक्का के अलावा दलहन, तिलहन उत्पादन करने वाले किसानों को भी सम्मिलित किया गया है.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना: 90 हजार किसानों के खाते में जमा हुई राशि
पैसे आने से किसानों में खुशी की लहर
दंतेवाड़ा सहकारी बैंक संचालक छोटेलाल ने बताया कि जिले में 3 हजार 259 किसान को पहले 5 करोड़ 69 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. अब चौथी किस्त में किसानों को 1 करोड़ 34 लाख 61 हजार का भुगतान किया जा रहा है. जो किसानों के खाते में आ चुका है. जिससे किसान बहुत खुश है और सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं
किसानों के बनाए जा रहे क्रेडिट कार्ड
इसके साथ-साथ किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाए जा रहे हैं. जिससे किसान आने वाली फसलों के लिए जीरो परसेंट दर पर बैंकों से लोन लेकर आने वाली फसल के लिए बीज, कीटनाशक, दवाइयां और अन्य सामग्री खरीद सकते हैं.