ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्था से किसान खुश - दंतेवाड़ा में धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्था

दंतेवाड़ा के धान खरीदी केंद्रों में प्रशासन की दुरुस्त व्यवस्था से किसान काफी खुश हैं.

Farmers happy with arrangement in paddy procurement centers IN dantewada
धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्था से किसान खुश
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:29 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले के सभी 12 धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है. किसानों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन ने धान के रखरखाव के लिए शेड तैयार किया है. किसानों के लिए उचित व्यवस्था की गई है.

farmers-happy-with-arrangement-in-paddy-procurement-centers-in-dantewada
खरीदी केंद्रों में धान बेचने पहुंच रहे किसान

धान खरीदी में व्यवस्था से किसान खुश

Farmers happy with arrangement in paddy procurement centers IN dantewada
धान खरीदी केंद्र में किसान

जिले के किसानों ने सरकार को धन्यवाद दिया है. 25 सौ रुपये में धान की खरीदी करने पर किसानों के चेहरे पर मुस्कान आई है. दोनों प्रकार के कांटा रखे गए है. जिससे किसानों के धान को उनकी इच्छा अनुसार उनके सामने ही तौला जा सके. सभी 12 केंद्रों में किसान अपना धान ला रहे है, और 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान बेच रहे हैं.

अब तक 50 हजार 6 सौ 63 क्विंटल धान खरीदी

बैंक अधिकारी सीएल यादव ने बताया कि इस बार धान की पैदावार अच्छी हुई है. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है. किसानों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है. किसानों के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. अधिकारी ने बताया कि इस साल 7 हजार 405 किसानों का पंजीयन किया गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 140 किसान अधिक है. अब तक 1 हजार 9 सौ 54 किसानों से 50 हजार 6 सौ 63 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है.

पढ़ें: 'केंद्र ने नहीं दिया साथ तो प्रभावित हो सकती है धान खरीदी'

किसान मधु सिंह ठाकुर ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में उचित व्यवस्था की गई है. जिससे की धान केंद्र तक धान लाने में कोई दिक्कत नही हो रही है.

चिंतातुर ग्राम से आए उमेश यादव ने बताया कि धान को लाने में कोई कठिनाई नहीं हुई है. शासन प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है. किसानों के मन मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक कांटा के साथ सादा कांटा भी रखा गया है. सुचारू रूप से धान खरीदी की जा रही हैं.

दंतेवाड़ा: जिले के सभी 12 धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है. किसानों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन ने धान के रखरखाव के लिए शेड तैयार किया है. किसानों के लिए उचित व्यवस्था की गई है.

farmers-happy-with-arrangement-in-paddy-procurement-centers-in-dantewada
खरीदी केंद्रों में धान बेचने पहुंच रहे किसान

धान खरीदी में व्यवस्था से किसान खुश

Farmers happy with arrangement in paddy procurement centers IN dantewada
धान खरीदी केंद्र में किसान

जिले के किसानों ने सरकार को धन्यवाद दिया है. 25 सौ रुपये में धान की खरीदी करने पर किसानों के चेहरे पर मुस्कान आई है. दोनों प्रकार के कांटा रखे गए है. जिससे किसानों के धान को उनकी इच्छा अनुसार उनके सामने ही तौला जा सके. सभी 12 केंद्रों में किसान अपना धान ला रहे है, और 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान बेच रहे हैं.

अब तक 50 हजार 6 सौ 63 क्विंटल धान खरीदी

बैंक अधिकारी सीएल यादव ने बताया कि इस बार धान की पैदावार अच्छी हुई है. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है. किसानों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है. किसानों के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. अधिकारी ने बताया कि इस साल 7 हजार 405 किसानों का पंजीयन किया गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 140 किसान अधिक है. अब तक 1 हजार 9 सौ 54 किसानों से 50 हजार 6 सौ 63 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है.

पढ़ें: 'केंद्र ने नहीं दिया साथ तो प्रभावित हो सकती है धान खरीदी'

किसान मधु सिंह ठाकुर ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में उचित व्यवस्था की गई है. जिससे की धान केंद्र तक धान लाने में कोई दिक्कत नही हो रही है.

चिंतातुर ग्राम से आए उमेश यादव ने बताया कि धान को लाने में कोई कठिनाई नहीं हुई है. शासन प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है. किसानों के मन मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक कांटा के साथ सादा कांटा भी रखा गया है. सुचारू रूप से धान खरीदी की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.