ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा की समितियों से किसान खरीद सकते हैं खरीफ फसलों के बीज - दंतेवाड़ा में प्रमाणित बीज की कीमत

दंतेवाड़ा कृषि विभाग (Dantewada Agriculture Department) ने किसानों के लिए खरीफ फसलों के बीज का भण्डारण शुरू कर दिया है. जिले की 16 समितियों से किसान बीज का उठाव कर सकते हैं.

Farmers can buy seeds of Kharif crops from Dantewada Agricultural Committees
किसान
author img

By

Published : May 18, 2021, 11:19 AM IST

Updated : May 18, 2021, 1:13 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में खरीफ फसलों की तैयारी किसानों ने शुरू कर दी है. किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग समिति में प्रमाणित बीज भण्डारण कर रहा है. जिले के किसानों की मांग के अनुरूप अब तक जिले की 16 समितियों में प्रमाणित धान-बीज का भंडारण किया जा चुका है.

16 समितियों पालनार, नकुलनार, कटेकल्याण, मोखपाल, बडे़ गोड़रे, केशापुर, मेटापाल, भांसी, दन्तेवाड़ा, बारसूर, बडे़ तुमनार, छिन्दनार, समलूर, पुण्डरी, फरसपाल और गीदम में कुल 1715 क्विंटल प्रमाणित धान के बीज का भण्डारण किया गया है. कृषि विभाग के उप संचालक आनंद सिंह नेताम ने बताया कि इस साल 2 हजार 365 क्विंटल प्रमाणित धान बीज की मांग की गई है. 1,715 क्विंटल प्रमाणित धान बीज का समितियों में भण्डारण किया जा चुका है. इसमें MTU-1001, MTU-1010, स्वर्णासब-1, महेश्वरी, बमलेश्वरी, छग सुंगधित किस्म शामिल हैं. किसान अपने नजदीक की समिति में जाकर नकद या किसान क्रेडिट के माध्यम से बीज के अग्रिम उठाव का लाभ ले सकते हैं.

शासन से निर्धारित प्रमाणित बीज की कीमत

  • मोटा धान 2400 रुपये प्रति क्विंटल
  • पतला धान 2700 रुपये प्रति क्विंटल
  • सुंगधित धान 3000 रुपये प्रति क्विंटल


शासन-प्रशासन कोरोना के टीकाकरण के साथ-साथ किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, श्रम कार्ड बना रही है. इसका फायदा अब किसानों को मिलता नजर आ रहा है. किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं.

दंतेवाड़ा: जिले में खरीफ फसलों की तैयारी किसानों ने शुरू कर दी है. किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग समिति में प्रमाणित बीज भण्डारण कर रहा है. जिले के किसानों की मांग के अनुरूप अब तक जिले की 16 समितियों में प्रमाणित धान-बीज का भंडारण किया जा चुका है.

16 समितियों पालनार, नकुलनार, कटेकल्याण, मोखपाल, बडे़ गोड़रे, केशापुर, मेटापाल, भांसी, दन्तेवाड़ा, बारसूर, बडे़ तुमनार, छिन्दनार, समलूर, पुण्डरी, फरसपाल और गीदम में कुल 1715 क्विंटल प्रमाणित धान के बीज का भण्डारण किया गया है. कृषि विभाग के उप संचालक आनंद सिंह नेताम ने बताया कि इस साल 2 हजार 365 क्विंटल प्रमाणित धान बीज की मांग की गई है. 1,715 क्विंटल प्रमाणित धान बीज का समितियों में भण्डारण किया जा चुका है. इसमें MTU-1001, MTU-1010, स्वर्णासब-1, महेश्वरी, बमलेश्वरी, छग सुंगधित किस्म शामिल हैं. किसान अपने नजदीक की समिति में जाकर नकद या किसान क्रेडिट के माध्यम से बीज के अग्रिम उठाव का लाभ ले सकते हैं.

शासन से निर्धारित प्रमाणित बीज की कीमत

  • मोटा धान 2400 रुपये प्रति क्विंटल
  • पतला धान 2700 रुपये प्रति क्विंटल
  • सुंगधित धान 3000 रुपये प्रति क्विंटल


शासन-प्रशासन कोरोना के टीकाकरण के साथ-साथ किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, श्रम कार्ड बना रही है. इसका फायदा अब किसानों को मिलता नजर आ रहा है. किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं.

Last Updated : May 18, 2021, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.