दंतेवाड़ा: पूना माड़ाकाल अभियान के तहत इन्द्रावती नदी के उस पार की 4 पंचायतों में किसानों को फायदा मिल रहा है. जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजना के हितग्राही को जिला प्रशासन की योजना का जल्द से जल्द लाभ मिले, इसके लिए बल दिया जा रहा है. इस विषय में कलेक्टर का कहना है कि इन्द्रावती नदी पार की 4 पंचायतों में हर विभाग की उपस्थिति दिखनी चाहिए. हितग्राही मूलक योजनाओं के अन्तर्गत सामग्री वितरण हेतु जिन विभागों ने प्लान तैयार किया है. उसे अवगत कराएं एवं शीघ्र वितरण की कार्रवाई को आगामी 25 फरवरी तक पूरी करें.
कलेक्टर ने अधूरे निर्माण कार्य पर गुस्सा जताया
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों की कार्य प्रणाली पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, निर्माण एजेसिंयां तेजी से अधूरे कार्यों को पूरा करें. किए गए कार्यों में गुणवत्ता स्पष्ट झलकनी चाहिए.जिले में 10 लाख 88 हजार लाभांश किसान हितग्राहियों को वितरित किया जाना है. मोचो बाड़ी, चिराग परियोजना, पूना माड़ाकाल, बिहान बाजार की शुरूआत गीदम एवं दंतेवाड़ा में लगने वाले हाट-बाजार से की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Chhindnar Bridge Dantewada : इंद्रावती नदी पर पुल की सौगात, सीएम भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण
किसानों को किया जाएगा प्रोत्साहित
इसके लिए जिला प्रशासन ने लिफ्ट-एरीगेशन के माध्यम से 1635 एकड़ क्षेत्र में अल्टरनेट फसल लगाए जाने के लिए कृषि, उद्यानिकी, फिशरी एवं क्रेडा को संयुक्त रूप से प्रयास किए जाने के निर्देश दिए. ये क्षेत्र में केवल मिलेटस और अन्य अन्तर्वर्तीय फसलें ही लगाए जाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है.इसके लिए उन्होंने इन विभागों को फसल प्लान बनाए जाने को लेकर निर्देशित किया है. बैठक में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के गठन को पूरा किए जाने का भी निर्देश दिया गया है.