दंतेवाड़ा: जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन जनता को प्रोफिलैक्टिक किट देगी.जिसके तहत दवाई की 20 हजार किट नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में पहुंचाई जाएगी. 5000 से ज्यादा किट बैलाडीला, बचेली, किरंदुल क्षेत्र में बांटी जा चुकी है. फ्रंटलाइन वॉरियर्स जिले के हर पंचायतों में घर-घर जाकर प्रोफिलैक्टिक किट बांट रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन बाकी इस काम में दिन रात लगे हुए हैं.
45 अधिकारी-कर्मचारी रात दिन काम में लगे
दंतेवाड़ा जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की टीम काम कर रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दंतेवाड़ा में जनता को प्रोफिलैक्टिक किट देने की रणनीति बनाई गई है. जिसके तहत दवाई की 20 हजार किट नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में पहुंचाई जाएगी. जिसमें 45 अधिकारी-कर्मचारी रात दिन इस काम में लगे हुए हैं. अब तक 20,000 से ज्यादा प्रोफिलैक्टिक किट तैयार की जा चुकी है.
महासमुंद में कोरोना इलाज के लिए अधिक बिल चार्ज करने पर तीन अस्पतालों को नोटिस
घऱ-घर जाकर बांट रहे किट
दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन की एक विशेष टीम तैयार की गई है. जिसके तहत हमने अब तक 20,000 से ज्यादा प्रोफिलैक्टिक किट तैयार कर रखी है. जिसमें से अभी तक 5000 से ज्यादा किट बैलाडीला, बचेली, किरंदुल क्षेत्र में बांटे जा चुके हैं. आने वाले समय में जिला प्रशासन की टीम जिसमें हमारे कोरोना वायरस फ्रंटलाइन वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, सहायिका स्वास्थ्यकर्मी जिले के हर पंचायतों में घर-घर जाकर प्रोफिलैक्टिक किट का वितरण करेंगे.
दंतेवाड़ा के 116 गांव में शत-प्रतिशत हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना को हराने के रूप में काम करेगा किट
कलेक्टर ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन लोगों को किट बांटने के साथ कोरोना के प्रति जागरूक भी करेंगे. ग्रामीणों को कोरोना से लक्षण और इसके बाद होने वाली साधनियां बताएंगे. जिस किसी व्यक्ति को सर्दी खासी जुकाम सिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे तो सबसे पहले किट में मौजूद दवाइयों को खाना शुरू करे. यह कोरोना को हराने में बूस्टर का काम करेगी. इसके बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी कोरोना की जांच कराएं.