जगदलपुर : बस्तर प्रवास के पहले दिन डीजीपी अशोक जुनेजा नारायणपुर जिले में पहुंचे. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली. इसके बाद डीजीपी सुकमा जिले में गए, जहां पुलिस अफसरों के साथ ही सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की है. सुकमा में रात्रि विश्राम करने के बाद डीजीपी गुरुवार को दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले पहुंचे. दोनों जिलों में चलाए जा रहे नक्सल ऑपरेशन की भी जानकारी ली. साथ ही आने वाले दिनों में नक्सलियों से निपटने के लिए नई रणनीति भी बनाई है.
7 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक: डीजीपी अशोक जुनेजा ने 2 दिवसीय बस्तर दौरे पर संभाग के 7 जिलों कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. DGP अशोक जुनेजा के साथ ADG सीआरपीएफ वितुल कुमार, ADG नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, IG CRPF साकेत कुमार सिंह, आईजी ITBP संजीव रैना, DIG कांकेर बालाजी राव, DIG दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, जिला पुलिस और CRPF के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में दिए जरूरी निर्देश: इस बैठक में स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किए जा रहे नए कैंपों की स्थापना पर चर्चा हुई. वहीं सड़क सुरक्षा, निर्माणाधीन पुल पुलिया, सामुदायिक पुलिसिंग और दूसरे विकास कार्यों पर मंथन हुआ. वर्तमान परिस्थितियों और नक्सलियों द्वारा चलाए जा रहे टीसीओसी के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए नक्सल अभियान में तेजी लाने पर भी बात हुई. विकास कार्यों की सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा के संबंध में पुलिस के अधिकारियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.
डीजीपी का दौरा क्यों है खास : इन दिनों नक्सली बस्तर संभाग के चारों नक्सल प्रभावित जिलों में छुटपुट घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. बीते दिनों दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. अरनपुर मार्ग में वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया. इस घटना में डीआरजी के 10 जवान शहीद हुए.वहीं एक ड्राइवर सिविलियन की मौत हुई. इस घटना को छत्तीसगढ़ सरकार गंभीरता से लेते हुए नक्सलवाद से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार करने में जुटी है. यही कारण है कि डीजीपी इन दिनों बस्तर प्रवास पर हैं . आपको बता दें घटना के बाद सीआरपीएफ के डीजी सुजॉय लाल थाउसेन के साथ ही अन्य अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा नक्सल हमला,देखिए रुला देने वाली तस्वीरें
जवानों के बढ़ेंगे संसाधन : बस्तर संभाग के सभी नक्सल प्रभावित जिलों में डीजीपी दौरा करके जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान की जानकारी ले रहे हैं. इसके अलावा नक्सलियों से निपटने के लिए चलाए जाने वाले ऑपरेशन की भी जानकारी लेकर आगे की रणनीति बना रहे हैं. सूत्रों से यह भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि बस्तर में तैनात जवानों के संसाधनों को बढ़ाया जाएगा. ताकि नक्सलियों को जड़ से खत्म कर सकें.