दंतेवाड़ा: देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं. इनमें कुछ भक्त ऐसे भी हैं, जो मन्नत पूरी होने पर देवी माता के दरबार में अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
मां दंतेश्वरी के दरबार में देश अलग-अलग राज्यों के साथ ही विदेश से भी श्रद्धालु आ रहे हैं. मनोकामना दीप प्रज्जवलित कराने वालों में पीएम मोदी सहित अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के आधा दर्जन श्रद्धालु हैं.
नवरात्रि में दंतेश्वरी माता के मंदिर में लगां भक्तों का तांता
दंतेश्वरी शक्तिपीठ में नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ लग रही है. सुबह पुजारियों ने विशेष श्रृंगार और मंत्रोचार के साथ पूजा संपन्न कराई. इसके साथ ही दिन भर श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा रहा. इस साल बच्चे-बूढ़े और युवा दर्शन के लिए देर शाम तक पहुंचते रहें. इनमें पद यात्रियों के जत्थे के साथ परिवार और युवाओं की टोली ज्यादा थी.
अपनी मन्नतों को लेकर श्रद्धालू पहुंच रहे मां के दरबार
श्रद्धालुओं में कुछ ऐसे भी थे, जो मनोकामना पूरी होने पर भाव के साथ कोई लेटकर तो कोई लुढ़कते हुए, पेट के बल, घुटने टेकते हुए माई के दरबार में पहुंचे. अधिकांश श्रद्धालु गीदम से घुटने के बल या सड़क पर लुढ़कते माई के दरबार में पहुंच रहे हैं.
सहयोगी दे रहे हैं भक्तों का साथ
इनके साथ उनके कुछ सहयोगी भी हैं, जो रास्ते में पड़े धूल-कंकड़ को साफ कर रहे हैं. लेकिन माता का अगाध प्रेम और आस्था के बीच यह दर्द सहने वे मुस्कुराते आगे बढ रह हैं.
पढे़ं- एक वारदात ने बदल दी कैदियों की जिंदगी, 'अंगूठाछाप' आते हैं और 'जेंटलमैन' बनकर जाते हैं
गुरूवार को भक्त पहुंचेंगे मां के दरबार
बताया गया कि जगदलपुर, बीजापुर के कई श्रद्धालु गीदम पहुंचने के बाद सोमवार की रात दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए हैं. गुरूवार को ये मंदिर पहुंच माता के दर्शन करेंगे.