दंतेवाड़ा: बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर महेन्द्र कर्मा के बेटे और नगरपालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी है. पिछले डेढ़-दो महीने से वे बिना सुरक्षा के घूम रहे हैं.
दीपक कर्मा का आरोप है कि जेड प्लस सुरक्षा बस नाम भर की थी. महज 11 जवान ही सुरक्षा में तैनात रहते हैं. जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में 36 जवानों की तैनाती करने का प्रावधान है. यहां जेड प्लस मानक के अनुरूप नहीं है, वहीं नोडल ऑफिसर भी इस पर ध्यान नहीं देते हैं. एसपी को इस बात की कई बार जानकारी दी है, लिहाजा अब वे इस मसले में सीएम भूपेश बघेल से शिकायत करेंगे.
दीपक कर्मा ने कहा कि उन्होंने दो महीने पहले ही गाड़ियों को वापस कर दिया है. उनका कहना है कि गाड़ियां भी कंडम हो चुकी हैं.
एसपी ने कहा कि कुछ गाड़ियां थाने में खड़ी हैं. इस बात की कोई लिखित में जानकारी नहीं दी गई. उन्हें कई बार सुरक्षा को लेकर समझाया गया है, वे बिना बताए ही कहीं भी निकल जाते हैं.