ETV Bharat / state

दीपक कर्मा ने लौटाई जेड प्लस सुरक्षा, लगाए गंभीर आरोप - भूपेश बघेल

महेन्द्र कर्मा के बेटे और नगरपालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी है.

दीपक कर्मा ने लौटाई जेड प्लस सुरक्षा
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 2:34 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 7:30 PM IST

दंतेवाड़ा: बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर महेन्द्र कर्मा के बेटे और नगरपालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी है. पिछले डेढ़-दो महीने से वे बिना सुरक्षा के घूम रहे हैं.

दीपक कर्मा ने लौटाई जेड प्लस सुरक्षा, लगाए गंभीर आरोप

दीपक कर्मा का आरोप है कि जेड प्लस सुरक्षा बस नाम भर की थी. महज 11 जवान ही सुरक्षा में तैनात रहते हैं. जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में 36 जवानों की तैनाती करने का प्रावधान है. यहां जेड प्लस मानक के अनुरूप नहीं है, वहीं नोडल ऑफिसर भी इस पर ध्यान नहीं देते हैं. एसपी को इस बात की कई बार जानकारी दी है, लिहाजा अब वे इस मसले में सीएम भूपेश बघेल से शिकायत करेंगे.

दीपक कर्मा ने कहा कि उन्होंने दो महीने पहले ही गाड़ियों को वापस कर दिया है. उनका कहना है कि गाड़ियां भी कंडम हो चुकी हैं.

एसपी ने कहा कि कुछ गाड़ियां थाने में खड़ी हैं. इस बात की कोई लिखित में जानकारी नहीं दी गई. उन्हें कई बार सुरक्षा को लेकर समझाया गया है, वे बिना बताए ही कहीं भी निकल जाते हैं.

दंतेवाड़ा: बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर महेन्द्र कर्मा के बेटे और नगरपालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी है. पिछले डेढ़-दो महीने से वे बिना सुरक्षा के घूम रहे हैं.

दीपक कर्मा ने लौटाई जेड प्लस सुरक्षा, लगाए गंभीर आरोप

दीपक कर्मा का आरोप है कि जेड प्लस सुरक्षा बस नाम भर की थी. महज 11 जवान ही सुरक्षा में तैनात रहते हैं. जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में 36 जवानों की तैनाती करने का प्रावधान है. यहां जेड प्लस मानक के अनुरूप नहीं है, वहीं नोडल ऑफिसर भी इस पर ध्यान नहीं देते हैं. एसपी को इस बात की कई बार जानकारी दी है, लिहाजा अब वे इस मसले में सीएम भूपेश बघेल से शिकायत करेंगे.

दीपक कर्मा ने कहा कि उन्होंने दो महीने पहले ही गाड़ियों को वापस कर दिया है. उनका कहना है कि गाड़ियां भी कंडम हो चुकी हैं.

एसपी ने कहा कि कुछ गाड़ियां थाने में खड़ी हैं. इस बात की कोई लिखित में जानकारी नहीं दी गई. उन्हें कई बार सुरक्षा को लेकर समझाया गया है, वे बिना बताए ही कहीं भी निकल जाते हैं.

Intro: सुरक्षा वापस कर दी, नाम के लिए जेड प्लस: दीपक कर्मा
- जवान सुनते नही साथ मे सुरक्षा के लिए सिर्फ 11 जावान
दंतेवाड़ा। बस्तर टाइगर महेन्द्रकर्मा के सुपुत्र और नगरपालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी है। पिछले डेढ़ से दो माह वह बिना सुरक्षा के घूम रहे है। उनका आरोप है कि जेड प्लस नाम के लिए है। सिर्फ 11 जवान ही सुरक्षा में तैनात रहते है। जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में 36 जवानों की तैनाती रहती है । जेड प्लस मानकता के अनुरूप नही है और ना ही नोडल ऑफिसर ध्यान नही देते है। एसपी को इस बात की कई बार जानकारी दी है। अब सीएम से इस बात की शिकायत करेंगे।



Body:थाना में खड़ी है स्कॉर्पियो
दीपक कर्मा ने कहा दो माह पहले ही गाड़ियों को वापस कर दिया हैं। गाड़िया भी कंडम हो चुकी हैं । प्रोटेक्टयी के वाहन टूचन कर लाना पड़े तो क्या मतलब है। के जगह अंदरूनी इलाकों में जाना पड़ता है, वहा गाड़ियों को देखे या आनन फानन में निकले। ऐसी स्थिति में क्या करे समझ मे नही आता है। इस लिए बड़ा सोच समझ कर फैसला लिया है।




Conclusion:एसपी ने कहा कि कुछ गाड़िया थाना में खड़ी है। इस बात की कोई लिखित में जानकारी नही दी गई। के बार सुरक्षा को लेकर समझाया गया है। बिना बताए ही कही भी निकल जाते है।
Last Updated : Jul 23, 2019, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.