दंतेवाड़ा: जिले के किरन्दुल थानाक्षेत्र में कांग्रेसी नेता बबलू सिद्धकी के बड़े भाई अब्दुल कयूम सिद्धकी पर चोलनार के नजदीक जानलेवा हमला हुआ है.
दरअसल नक्सलियों द्वारा तोड़े गये मंगल भवन को फिर से बनाने का ठेका अब्दुल कयूम सिद्धकी ठेकेदार को मिला था. निर्माण काम देखकर वापसी लौटते वक्त उन पर टंगीया से जानलेवा हमला कर दिया गया. गंभीर अवस्था में उनका इलाज एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में जारी है. जहां से उन्हें आगे रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
बिलासपुर: दो युवकों ने कांग्रेस नेता पर किया रॉड से हमला
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने अज्ञात हमलावरों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही है. मौके पर पुलिस पहुंचकर पड़ताल जारी कर दी है. विकास कार्यो से आगबबूला नक्सली भी इस घटना को अंजाम दे सकते हैं. इससे पूर्व में भी बीते वर्षो में चोलनार मार्ग पर नक्सलियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से घटना कि जांच में जुटी है.