दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे. उन्होंने जिले को 614 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी. आम सभा में मुख्यमंत्री बघेल ने 514 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से एक 296 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. लगभग 100 करोड़ की लागत से 275 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन विभाग दंतेवाड़ा के लिए 2 करोड़ 74 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई.
दंतेवाड़ा में सीएम ने गवर्नमेंट कपड़ा फैक्ट्री का भी शुभारंभ किया. कार्यक्रम के बाद सीएम कपड़ा फैक्ट्री पहुंचे. महिलाओं को कपड़ा सिलते देख सीएम ने खुशी जाहिर की. साथ ही महिलाओं से बातचीत भी की. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में दंतेवाड़ा को 3 और फैक्ट्रियों की सौगात मिलेगी. इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही वो आत्मनिर्भर होंगी. इस गारमेंट फैक्ट्री को देख सीएम काफी खुश हुए.
पढ़ें-नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री 'डैनेक्स' का सीएम ने किया उद्घाटन
दंतेवाड़ा को सीएम ने दी सौगात-
- वन विभाग दंतेवाड़ा के स्वीकृत कार्य -43, कुल राशि 3 करोड़ 97 लाख
- ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में स्वीकृत कार्य-5 कुल राशि 9 करोड़ 46 लाख
- मनरेगा, देवगुड़ी के कार्य स्वीकृत-1, कुल राशि 10 करोड़ 29 लाख
- समाज कल्याण विभाग में स्वीकृत कार्य -1, कुल राशि 48 करोड़
- समस्त नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा, किरन्दुल में स्वीकृत कार्य -8, कुल राशि 3 करोड़ 3 लाख
- कार्यालय जनपद पंचायत गीदम में स्वीकृत कार्य-10, कुल राशि 4 करोड़ 9 लाख
- स्वास्थ्य विभाग में स्वीकृत कार्य-4, कुल राशि 4 करोड़ 29 लाख
- जनपद पंचायत कटेकल्याण में स्वीकृत कार्य-32, कुल राशि 3 करोड़ 29 लाख
- जनपद पंचायत दतेवाड़ा में स्वीकृत कार्य-1, कुल राशि 20 करोड़