दंतेवाड़ा: जयपुर के निजी मेडिकल कॉलेज जेएनयू इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में दाखिले के बाद बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं है. जिले के छात्रों ने शासन प्रशासन और सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
नेट की परीक्षा पास करने के बाद दंतेवाड़ा के बच्चों का जयपुर के निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराया गया. मेडिकल कॉलेज में दाखिला के बाद वापस दंतेवाड़ा आए छात्रों ने बघेल सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मेडिकल में दाखिला होने के बाद हम बहुत खुश हैं.
सरकार उठाएगी पढ़ाई का खर्च
सीएम बघेल की पहल से प्रदेश के सुदूर अंचल दंतेवाड़ा के तीन प्रतिभावान विद्यार्थियों का डॉक्टर बनने का सपना अब साकार हो सकेगा. पीईटी और पीएमटी की कोचिंग के लिए संचालित बालक आवासीय विद्यालय बालूद और कन्या आवासीय विद्यालय कारली के इन तीन छात्र-छात्राओं का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराया गया है. इनका जयपुर के निजी मेडिकल कॉलेज जेएनयू इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एण्ड रिचर्स सेंटर में सरकारी खर्च पर प्रवेश दिलाया गया है.
पढ़ें: मुश्किल राहों को पार कर डॉक्टर बनने की राह पर किसान की बेटी, परिवार ने कहा- गर्व है
डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा
तीनों बच्चों ने शासन प्रशासन और सरकार का धन्यवाद करते हुए छू लो आसमान में टीचरों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया. बच्चों ने बताया कि उनका शुरू से ही सपना रहा था कि वह डॉक्टर बने और दंतेवाड़ा के लोगों की सेवा करें. बच्चों का कहना है कि वे भविष्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे भविष्य को देखते हुए सरकार ने पूरा खर्च उठाया है. अब उनका सपना साकार हो पाएगा