दंतेवाड़ा: dantewada crime news दंतेवाड़ा में रहने वाली एक युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने वीडियो कॉलिंग में न्यूड करवाया, फिर उसका स्क्रीनशॉट ले लिया. आरोपी ने फिर न्यूड फोटो और वीडियो अपनी गर्लफ्रेंड को भेजकर 5 लाख रुपए देने की डिमांड रखी. जिसके बाद कहा कि राशि नहीं देने पर स्क्रीनशॉट वायरल कर देगा. शिकायत के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने ओडिशा के रहने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के गीदम थाना क्षेत्र का है.
आरोपी ने वीडियो कॉलिंग में लिया स्क्रीनशॉट: जानकारी के मुताबिक ओडिशा का रहने वाला युवक अर्जुन बच्छा कुछ महीने पहले काम की तलाश में दंतेवाड़ा आया था. जहां उसने दंतेवाड़ा की रहने वाली एक युवती से उसका कॉन्टैक्ट हुआ. युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. जिसके बाद उसने एक दिन वीडियो कॉलिंग में गर्लफ्रेंड को न्यूड करया और उसका स्क्रीनशॉट ले लिया. जिसकी जानकारी युवती को नहीं थी.
फोटो भेजकर 5 लाख रुपए की डिमांड की: आरोपी युवक ने दूसरे दिन सुबह युवती को उसकी न्यूड फोटो भेजी और 5 लाख रुपए की डिमांड कर दी. पैसे नहीं देने पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत फौरन गीदम थाना में करवाई. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस भी मामले की जांच करने में जुट गई. सायबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया गया. आरोपी का लोकेशन रायपुर में मिलने के बाद जवानों की एक टीम को पड़कने के लिए रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा: रायपुर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को एक घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया. SDOP आशा रानी ने बताया कि "आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि, युवती की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन पर आई और बिना देर किए कार्रवाई की गई."