दंतेवाड़ा: वन विभाग ने अवैध सागौन से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है. वन विभाग को लगातार अवैध लकड़ी कटाई की सूचना मिल रही थी. इसे लेकर विभाग का अमला रात में गश्त पर निकला था. एसडीओ अशोक कुमार सोनवानी की अगुवाई में कार्रवाई की गई है.
सौगान, शीशम की लकड़ियों की होती है तस्करी
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सागौन की लकड़ी का परिवहन मंगनार से कामलूर की ओर किया जा रहा था. बस्तर में सागौन, शीशम और दूसरी इमारती लकड़ियां पाई जाती हैं, खास कर इंद्रावती नदी से सटे इलाकों में नदी के माध्यम से करोड़ों की लकड़ियों की तस्करी होती है.
सरगुजा: वन विभाग ने हटाया अवैध कब्जा
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण फॉरेस्ट विभाग को अंदरूनी इलाकों में गस्त कर कार्रवाई करने में काफी कठिनाई होती है. इसके बावजूद फॉरेस्ट विभाग सूचना मिलने पर कार्रवाई करता है.