दंतेवाड़ा: भारत को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू (Meera Bai Chanu) को दंतेश्वरी महिला कमांडो की टीम ने बधाई दी है. दंतेवाड़ा की इस टीम ने कहा कि दंतेश्वरी फाइटर्स जिस तरह मानसून में नक्सली इलाकों में गश्त कर रही हैं, नदी नाले पार कर रही हैं, उसी तरह वह चाहती हैं कि ओलंपिक प्रतिभागी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अधिक से अधिक पदक जीतकर लाए.
दंतेश्वरी महिला कमांडो आशा रानी ने कहा कि बस्तर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दंतेश्वरी महिला फाइटर उफनती नदियों को पार करते हुए नक्सलियों की गढ़ में घुसकर उनसे लोहा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत की ये बेटियां सेना से लेकर ओलंपिक तक देश का नाम रोशन कर रही है और वह महिला फाइटर्स की ओर से भारत की बेटी को शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह कामना करती हैं कि ओलंपिक में भारत अधिक से अधिक पदक जीत के लाए.
Tokyo Olympics: मीराबाई चानू की जीत पर उनके परिवार ने ऐसे मनाया जश्न, देखें वीडियो
बता दें, भारतीय वेटलिंफ्टर माराबाई चानू ने टोक्यो आलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया है. चानू ओलंपिक में वेटलिंफ्टर में सिल्वर मेडल लाने वाली पहली भारतीय एथलीट है. उन्होंने 49 किलोग्राम भार में यह पदक जीता है. इस वर्ग में चीन की होऊ जहुई ने गोल्ड और इंडोनेशिया की विंडी असाह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. 2016 रियो ओलंपिक में बेहद खराब प्रदर्शन से लेकर टोक्यो ओलंपिक में मेडल तक चानू का सफर जबरदस्त रहा है.