ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: जवानों ने लाल आतंक की साजिश की नाकाम, 4 किलो का दो IED किया डिफ्यूज - कोंडा सावली कैंप

दंतेवाड़ा CRPF की 231वीं बटालियन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. कोंडा सावली कैंप के पास नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट कर के रखा था, लेकिन CRPF के जवानों ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया.

crpf-recovered-two-4-kg-ied-near-koda-sawali-camp-in-aranpur-of-dantewada
CRPF के जवानों ने 4 किलो के दो IED किया बरामद
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 10:09 PM IST

दंतेवाड़ा: अरनपुर थाना क्षेत्र में CRPF की 231वीं बटालियन के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने नक्सलियों की नापाक हरकत पर पानी फेर दिया है. जवानों ने कोंडा सांवली कैंप के पास बुद्धि पारा से 4 किलो का दो IED बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया.

crpf-recovered-two-4-kg-ied-near-konda-sawali-camp-of-dantewada
दंतेवाड़ा में 4 किलो के दो IED बरामद

नक्सली इन दिनों पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं. हर रोज पुलिस के जवान लाल आतंक के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं. सीआरपीएफ के जवानों को कोंडा सांवली कैंप के पास नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट किया था, लेकिन सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ता ने IED को निष्क्रिय कर दिया.

crpf-recovered-two-4-kg-ied-near-konda-sawali-camp-of-dantewada
4 किलो के दो IED बरामद

26 नंवबर को सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 7 किलो की आईडी बरामद किया था. नक्सलियों ने इसे भी बुद्धिपारा के पास कच्ची सड़क पर प्लांट करके रखा था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया था. जिला पुलिस के मुताबिक सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान पुलिस के जवानों ने IED बरामद किया था.

पढ़ें: दंतेवाड़ा:नक्सलियों के लगाए 133 स्पाइक होल्स जवानों ने किए बरामद

जवानों ने इसके पहले भी विस्फोटक बरामद किया था

24 अक्टूबर को नक्सलियों ने दुआलीकरका क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपाया था. सूचना मिलते ही DRG के जवानों को मौके पर रवाना किया गया. जहां पहुंचकर जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया था. डंप की गई विस्फोटक सामग्री, 5 किलो का IED, टिफिन बम 2, 4 पाइप बम, इलेक्ट्रिक वायर 50 मीटर, 2 बैट्री, 2 घुंघरू, कैमरा और 1 फ्लैश लाइट, CNM, कपड़ा, डफली, प्रेशर सीरीज बॉक्स और नक्सल साहित्य बरामद किया था.

पढ़ें: नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, IED सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर फेरा था पानी

crpf-recovered-two-4-kg-ied-near-konda-sawali-camp-of-dantewada
4 किलो के दो IED बरामद

24 अक्टूबर को CRPF के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा था. जवानों ने नक्सलियों के बनाए गए 133 स्पाइक होल्स बरामद किए थे. सड़क निर्माण सुरक्षा में निकले जवानों को कोंडासावली गांव के पास ये स्पाइक होल्स मिले थे.

दंतेवाड़ा: अरनपुर थाना क्षेत्र में CRPF की 231वीं बटालियन के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने नक्सलियों की नापाक हरकत पर पानी फेर दिया है. जवानों ने कोंडा सांवली कैंप के पास बुद्धि पारा से 4 किलो का दो IED बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया.

crpf-recovered-two-4-kg-ied-near-konda-sawali-camp-of-dantewada
दंतेवाड़ा में 4 किलो के दो IED बरामद

नक्सली इन दिनों पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं. हर रोज पुलिस के जवान लाल आतंक के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं. सीआरपीएफ के जवानों को कोंडा सांवली कैंप के पास नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट किया था, लेकिन सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ता ने IED को निष्क्रिय कर दिया.

crpf-recovered-two-4-kg-ied-near-konda-sawali-camp-of-dantewada
4 किलो के दो IED बरामद

26 नंवबर को सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 7 किलो की आईडी बरामद किया था. नक्सलियों ने इसे भी बुद्धिपारा के पास कच्ची सड़क पर प्लांट करके रखा था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया था. जिला पुलिस के मुताबिक सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान पुलिस के जवानों ने IED बरामद किया था.

पढ़ें: दंतेवाड़ा:नक्सलियों के लगाए 133 स्पाइक होल्स जवानों ने किए बरामद

जवानों ने इसके पहले भी विस्फोटक बरामद किया था

24 अक्टूबर को नक्सलियों ने दुआलीकरका क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपाया था. सूचना मिलते ही DRG के जवानों को मौके पर रवाना किया गया. जहां पहुंचकर जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया था. डंप की गई विस्फोटक सामग्री, 5 किलो का IED, टिफिन बम 2, 4 पाइप बम, इलेक्ट्रिक वायर 50 मीटर, 2 बैट्री, 2 घुंघरू, कैमरा और 1 फ्लैश लाइट, CNM, कपड़ा, डफली, प्रेशर सीरीज बॉक्स और नक्सल साहित्य बरामद किया था.

पढ़ें: नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, IED सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर फेरा था पानी

crpf-recovered-two-4-kg-ied-near-konda-sawali-camp-of-dantewada
4 किलो के दो IED बरामद

24 अक्टूबर को CRPF के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा था. जवानों ने नक्सलियों के बनाए गए 133 स्पाइक होल्स बरामद किए थे. सड़क निर्माण सुरक्षा में निकले जवानों को कोंडासावली गांव के पास ये स्पाइक होल्स मिले थे.

Last Updated : Nov 27, 2020, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.