ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के किसानों को लाभ के लिए क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन - दंतेवाड़ा में क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन

दंतेवाड़ा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से किसानों के कई लाभ मिलेंगे.

credit card camp
क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:43 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के किसानों को खेती किसानी में फायदा पहुंचाने को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा द्वारा ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचाने को क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण वितरण करने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिले के चारों ब्लॉक के अंदरूनी क्षेत्र के किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और क्रेडिट कार्ड से किस-किस प्रकार के फायदे होते हैं... इसकी जानकारी ली.

दरअसल, सहकारी बैंक मर्यादित शाखा द्वारा क्रेडिट कार्ड फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसल के लिए जिले के जिन किसान भाइयों ने अभी तक क्रेडिट कार्ड नहीं बनाए हैं. उनके क्रेडिट कार्ड शिविर के माध्यम से बनाए जा रहे हैं. जिससे किसानों को अधिक से अधिक फायदा होगा. शिविर में आए 7 किसानों को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के साथ-साथ 30 किसानों को 63 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट, 10 किलो धान बीज के साथ 32 लाख 55 हजार का ऋण वितरण किया गया.

साथ ही साथ किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद भी प्रदान किया गया. वर्मी कंपोस्ट खाद के उपयोग करने से जमीन की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है. साथ ही उत्पादन में 3 से 4 क्विंटल की वृद्धि प्रति हेक्टेयर होती है.

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली गिरफ्तार, सरपंच की हत्या में था शामिल

इस विषय में सहकारी बैंक प्रबंधक छोटे लाल यादव ने बताया कि बीते वर्ष खरीफ 2021 में 8 करोड़ 10 लाख का लक्ष्य के विरुद्ध 9 करोड़ 65 लाख का खरीफ ऋण 0 फीसद ब्याज दर पर दिया गया था. इस वर्ष खरीफ में 13 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है. आज से जिले में खरीफ ऋण वितरण की शुरुआत हो गई है. सभी समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि कृषकों को तत्काल धान बीज एवं वर्मी कंपोस्ट खाद प्रदान किया जाए.

दंतेवाड़ा: जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के किसानों को खेती किसानी में फायदा पहुंचाने को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा द्वारा ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचाने को क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण वितरण करने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिले के चारों ब्लॉक के अंदरूनी क्षेत्र के किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और क्रेडिट कार्ड से किस-किस प्रकार के फायदे होते हैं... इसकी जानकारी ली.

दरअसल, सहकारी बैंक मर्यादित शाखा द्वारा क्रेडिट कार्ड फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसल के लिए जिले के जिन किसान भाइयों ने अभी तक क्रेडिट कार्ड नहीं बनाए हैं. उनके क्रेडिट कार्ड शिविर के माध्यम से बनाए जा रहे हैं. जिससे किसानों को अधिक से अधिक फायदा होगा. शिविर में आए 7 किसानों को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के साथ-साथ 30 किसानों को 63 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट, 10 किलो धान बीज के साथ 32 लाख 55 हजार का ऋण वितरण किया गया.

साथ ही साथ किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद भी प्रदान किया गया. वर्मी कंपोस्ट खाद के उपयोग करने से जमीन की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है. साथ ही उत्पादन में 3 से 4 क्विंटल की वृद्धि प्रति हेक्टेयर होती है.

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली गिरफ्तार, सरपंच की हत्या में था शामिल

इस विषय में सहकारी बैंक प्रबंधक छोटे लाल यादव ने बताया कि बीते वर्ष खरीफ 2021 में 8 करोड़ 10 लाख का लक्ष्य के विरुद्ध 9 करोड़ 65 लाख का खरीफ ऋण 0 फीसद ब्याज दर पर दिया गया था. इस वर्ष खरीफ में 13 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है. आज से जिले में खरीफ ऋण वितरण की शुरुआत हो गई है. सभी समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि कृषकों को तत्काल धान बीज एवं वर्मी कंपोस्ट खाद प्रदान किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.