दंतेवाड़ा: कटेकल्याण थाना क्षेत्र के गुडसे गांव में शुक्रवार की सुबह नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी (IED) की चपेट में आने से एक दंपति बुरी तरह से घायल हो गए. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि की है.
एसपी ने की घटना की पुष्टि
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि गुडसे निवासी दंपति सुबह अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए टेटम के लिए निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किए गए आईईडी (IED) की चपेट में ये आ गए. जिससे वह घायल हो गए.
दंपति को हाथ और पैर में आई चोट
कटेकल्याण क्षेत्र के गुडसे गांव निवासी बुजुर्ग दंपति हूंगा कवासी (उम्र 60 साल) और उसकी पत्नी कोसी कवासी (उम्र 50 साल) अपनी बेटी से मिलने के लिए सूरनार जा रहे थे. इस बीच रास्ते में तेलम के पुजारीपारा के पास नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी की चपेट में वह आ गए. जिसमें महिला कोसी को पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. साथ ही उसके पति को हाथ में सामान्य चोट आई है.
बस्तर में बौखलाए नक्सली, आपसी फूट में साथियों की हत्या, निर्दोष ग्रामीण बन रहे शिकार
इलाज कराने से रोक रहे नक्सली
एसपी ने बताया कि हादसे में घायल ग्रामीणों को नक्सली बेहतर इलाज के लिए अस्पताल जाने से रोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हो चुकी है. जवानों की मदद से घायल दंपति को जिला अस्पताल लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने पहले ही यहां की सड़क काट दी थी. जिसकी वजह से ग्रामीणों को पगडंडियों का सहारा लेकर आवागमन करना पड़ता है. अब नक्सली इन पगडंडियों में भी आईईडी लगाने लगे हैं. एसपी ने कहा कि टेटम में बहुत जल्द ही पुलिस कैंप खुलेगा. कैम्प खुलने से ग्रामीणों को नक्सलियों से आजादी मिल सकेगी.