दंतेवाड़ा: शक्तिपीठ दंतेश्वरी के धाम में हर साल जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. जिसके लिए जन्माष्टमी के 1 दिन पहले से ही श्रद्धालु कृष्ण भगवान के वस्त्र, बांसुरी, झूले और मुकुट जैसी चीजों की खरीदारी करना शुरू कर देते हैं. जिससे जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा सके. लेकिन इस बार भी कोरोना संक्रमण की वजह से बाजार फीका पड़ गया है. जिस कारण व्यापारी मायूस दिख रहे हैं.
हर साल की तरह शक्तिपीठ दंतेश्वरी में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है. इस बार शक्तिपीठ दंतेश्वरी में कोरोना संक्रमण की वजह से जन्माष्टमी के त्योहार पर बहुत ही ज्यादा फर्क पड़ा है. इस बार भी पहले की तरह बाजारों में दुकाने जन्माष्टमी के लिए सज चुकी है. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.
अनोखी सोच संस्था: 100 से ज्यादा भाइयों ने मिलकर युवती को दिया नया जीवन
वहीं व्यापारियों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से जन्माष्टमी का त्योहार के लिए उत्साह नजर नहीं आ रहा है और बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है. जन्माष्टमी त्योहार को देखते हुए हमलोगों ने सामान की खरीद की थी, लेकिन जन्माष्टमी के 1 दिन पहले भीड़ नहीं होने के कारण पूरा सामान जस की तस दुकान में पड़ा हुआ है.