ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ दंतेवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन, घरों के सामने दिया धरना

बढ़ती महंगाई (Inflation) के खिलाफ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ताओं ने घरों के बाहर बैठकर धरना दिया. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार (Modi government) से महंगाई कम करने की मांग की है.

congress protested against rising price of petrol and diesel
महंगाई पर दंतेवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 7:49 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर धरना प्रदर्शन में शामिल थे.देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ नारे लगाए. दंतेवाड़ा में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के सामने धरना देकर बढ़ती महंगाई का विरोध किया.

सात साल में बेतहाशा बढ़ी महंगाई
दंतेवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम (Dantewara Congress District President Awadhesh Singh Gautam) ने अपने नकुलनार स्थित घर में मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई के विरोध में धरना दिया. इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि आज पेट्रोल 100 रुपए के पार हो गया है. खाने का तेल 200 रुपये के पार पहुंच गया है. रसोई गैस 900 के पार जा रही है. आज देश में सभी वस्तुओं के दाम दोगुने हो गए हैं. जनता महंगाई के कारण त्रस्त है. ऊपर से कोरोना महामारी की मार से जनता की कमर टूट गई है.
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल

देश तबाह-तबाह होने के कगार पर

गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार जनता को राहत पहुंचाने के बजाय सात साल पूरे होने का जश्न माना रही है. पूरा देश तबाह होने के कगार पर है. केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह असफल हो चुकी है. आज देश को वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है. देश बिल्कुल इनसे नहीं संभल रहा. प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भास्कर राठौड़, पोदिया राम, दिलीप चौहान मौजूद थे.

कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब बस करो मोदी सरकार'

इन लोगों ने घरों के सामने किया प्रदर्शन

इधर, जिला मुख्यालय में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा, जिला उपाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता, महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, रितेश जैन, मनीष भट्टाचार्य, सरताज रजा समेत ब्लाक अध्यक्ष दंतेवाड़ा विवेक देवांगन मौजूद रहे.

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर धरना प्रदर्शन में शामिल थे.देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ नारे लगाए. दंतेवाड़ा में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के सामने धरना देकर बढ़ती महंगाई का विरोध किया.

सात साल में बेतहाशा बढ़ी महंगाई
दंतेवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम (Dantewara Congress District President Awadhesh Singh Gautam) ने अपने नकुलनार स्थित घर में मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई के विरोध में धरना दिया. इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि आज पेट्रोल 100 रुपए के पार हो गया है. खाने का तेल 200 रुपये के पार पहुंच गया है. रसोई गैस 900 के पार जा रही है. आज देश में सभी वस्तुओं के दाम दोगुने हो गए हैं. जनता महंगाई के कारण त्रस्त है. ऊपर से कोरोना महामारी की मार से जनता की कमर टूट गई है.
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल

देश तबाह-तबाह होने के कगार पर

गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार जनता को राहत पहुंचाने के बजाय सात साल पूरे होने का जश्न माना रही है. पूरा देश तबाह होने के कगार पर है. केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह असफल हो चुकी है. आज देश को वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है. देश बिल्कुल इनसे नहीं संभल रहा. प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भास्कर राठौड़, पोदिया राम, दिलीप चौहान मौजूद थे.

कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब बस करो मोदी सरकार'

इन लोगों ने घरों के सामने किया प्रदर्शन

इधर, जिला मुख्यालय में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा, जिला उपाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता, महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, रितेश जैन, मनीष भट्टाचार्य, सरताज रजा समेत ब्लाक अध्यक्ष दंतेवाड़ा विवेक देवांगन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.