दंतेवाड़ा: जिले के कलेक्टर एवं विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर तोपेश्वर वर्मा ने 6 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है. विधानसभा उप चुनाव लड़ने वाले 6 उम्मीदवारों ने निर्धारित तारीख को निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है, जिससे कलेक्टर ने सभी उनम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है.
इस नोटिस में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के सामने उपस्थित होकर 10 सितंबर को निर्वाचन व्यय के पंजियों का निरीक्षण कराए जाने का निर्देश था, लेकिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तारीख पर उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया.
कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार शामिल
बता दें कि इस नोटिस में भीम सेन मंडावी कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया, सुजीत कर्मा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, योगेश मरकाम अभ्यर्थी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ओजस्वी मंडावी अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी, देवती कर्मा अभ्यर्थी इंडियन नेशनल कांग्रेस और अजय कुमार नाग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 24 घण्टे के भीतर निर्वाचन व्यय लेखा शाखा में उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय पंजियां प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया है.