ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा कलेक्टर का एक्शन, लिपिक बीपी सोरी निलंबित - डीडी बसरूदीन के खिलाफ नारे बाजी

Clerical employee BP Sori suspended in Dantewada दंतेवाड़ा के पशुधन विभाग में बीते कई दिनों से बवाल जारी है. नए डीडी का यहां विरोध हो रहा है. जिसके बाद कलेक्टर ने लिपिक बीपी सोरी पर कार्रवाई की है क्या है पूरा मामला पढ़िए इस रिपोर्ट में.Uproar in Dantewada Animal Husbandry Department

Clerical employee BP Sori suspended in Dantewada
दंतेवाड़ा कलेक्टर का एक्शन
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 12:19 AM IST

दंतेवाड़ा: Clerical employee BP Sori suspended in Dantewada नेतागिरी करने वाले लिपिक कर्मचारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. लिपिक पर आरोप है कि वे उप संचालक के खिलाफ आंदोलन के लिए कर्मचारियों को उकसा रहे थे. लिपिक बीपी सोरी, उप संचालक के केबिन में ताला बंदी कर उनको कार्यलय में बैठने नहीं दे रहे थे. साथ ही कलेक्टर कार्यलय के सामने डीडी बसरूदीन के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे. जिसके बाद शुक्रवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पशुधन विभाग के लिपिक को निलंबित कर दिया. आपको बता दें कि बीते कई दिनों से दंतेवाड़ा के पशुधन विभाग में बवाल मचा हुआ था.Uproar in Dantewada Animal Husbandry Department

लिपिक पर बदसलूकी का आरोप: पशुधन विभाग ने आदेश जारी कर बताया है कि "ड्यूटी में लिपिक बाधा पैदा कर रहा था. इसके अलावा उस पर शासकीय कार्य में रुकावट, बदसलूकी और अनुशासनहीनता का आरोप है. लिपिक बीपी सोरी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा में निहित प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है."

ये भी पढ़ें: Dantewada latest news दंतेवाड़ा में पशुधन विभाग में कर्मचारियों का हंगामा, नए उपसंचालक के विरोध में जड़ा ताला


नए अधिकारी का हो रहा विरोध: दंतेवाड़ा के डीडी अजमेर कुशवाहा का तबादला दंतेवाड़ा से आमा बेड़ा शासन के द्वारा किया गया था. अजमेर कुशवाहा इस आदेश के खिलाफ न्यायालय की शरण में जा कर अपने तबादले पर स्टे लेकर आ गए. शासन के द्वारा डीडी सुकमा को दंतेवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार का आदेश जारी किया गया. अजमेर कुशवाहा अभी भी दंतेवाड़ा में डटे हुए हैं. विभाग के कर्मचारी नए डीडी को अपना अधिकारी मनने को तैयार नहीं हो रहे. इस तरह इस विवाद की शुरुआत हुई

दंतेवाड़ा: Clerical employee BP Sori suspended in Dantewada नेतागिरी करने वाले लिपिक कर्मचारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. लिपिक पर आरोप है कि वे उप संचालक के खिलाफ आंदोलन के लिए कर्मचारियों को उकसा रहे थे. लिपिक बीपी सोरी, उप संचालक के केबिन में ताला बंदी कर उनको कार्यलय में बैठने नहीं दे रहे थे. साथ ही कलेक्टर कार्यलय के सामने डीडी बसरूदीन के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे. जिसके बाद शुक्रवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पशुधन विभाग के लिपिक को निलंबित कर दिया. आपको बता दें कि बीते कई दिनों से दंतेवाड़ा के पशुधन विभाग में बवाल मचा हुआ था.Uproar in Dantewada Animal Husbandry Department

लिपिक पर बदसलूकी का आरोप: पशुधन विभाग ने आदेश जारी कर बताया है कि "ड्यूटी में लिपिक बाधा पैदा कर रहा था. इसके अलावा उस पर शासकीय कार्य में रुकावट, बदसलूकी और अनुशासनहीनता का आरोप है. लिपिक बीपी सोरी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा में निहित प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है."

ये भी पढ़ें: Dantewada latest news दंतेवाड़ा में पशुधन विभाग में कर्मचारियों का हंगामा, नए उपसंचालक के विरोध में जड़ा ताला


नए अधिकारी का हो रहा विरोध: दंतेवाड़ा के डीडी अजमेर कुशवाहा का तबादला दंतेवाड़ा से आमा बेड़ा शासन के द्वारा किया गया था. अजमेर कुशवाहा इस आदेश के खिलाफ न्यायालय की शरण में जा कर अपने तबादले पर स्टे लेकर आ गए. शासन के द्वारा डीडी सुकमा को दंतेवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार का आदेश जारी किया गया. अजमेर कुशवाहा अभी भी दंतेवाड़ा में डटे हुए हैं. विभाग के कर्मचारी नए डीडी को अपना अधिकारी मनने को तैयार नहीं हो रहे. इस तरह इस विवाद की शुरुआत हुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.