दंतेवाड़ा: जिला मुख्यालय स्थित बाल सुधारगृह से 9 बाल अपराधी फरार हो गए है. पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि बाल अपराधियों ने गार्ड जेलाराम को बुरी तरह से पीटा है. इसके बाद उससे चाबी छीन कर ताला खोला और भाग गए. रात एक बजे के करीब इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. (Child criminal absconding from Dantewada )
फिलहाल मौके पर एएसपी, डीएसपी और टीआई के साथ पूरा पुलिस बल मौजूद है. अधिकारी वारदात पर गहराई से पड़ताल करने में लगे हुए हैं. इधर इस मामले को लेकर अभी अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. इस मामले पर कोई कुछ नहीं बोलना चाहता है. बताया जा रहा है कि सभी गंभीर मामलों के आरोपी है इसमें दो नक्सल अपराधों में और 1 चोरी के अपराध में संलिप्त हैं. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही सभी बाल अपराधियों को पकड़ कर बाल सुधारगृह भेजेगी.
जशपुर में खेत में हल चलाने को लेकर विवाद में महिला पर जानलेवा हमला
इस तरह दिया वारदात को अंजाम: रात करीब एक बजे दो बाल अपराधियों ने गार्ड जेला राम से कहा कि बाथरूम जाना है. इस पर उसने जाने की इजाजत दे दी. जैसे ही उसने ताला खोला पीछे से सात और बाल अपराधी उस पर टूट पड़े. उसे लात घूंसों से जमकर पीटा. जेला राम को चाबी नहीं देने पर मार डालने की धमकी दी. बुरी तरह मारकर चाबी छीन ली. इसके बाद सभी आरोपी बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो गए.