दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न समर कैंप से आये बच्चों ने सीएम भूपेश बघेल को सुंदर कलाकृतियों से सजी मुख्यमंत्री की तस्वीर भेंट की. बच्चों ने बांस शिल्प से बनी टोकरी और तुंबा (लौकी) भी भेंट की. मुख्यमंत्री ने बच्चों को धन्यवाद दिया. इन नवाचारों के लिए उनका हौसला भी बढ़ाया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 56 अफसरों का तबादला
पिछड़े बच्चों को शिक्षा की मूल धारा से जोड़ना: दंतेवाड़ा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम की कक्षा 11 वीं की छात्रा सृष्टि साह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि आपके प्रयास से हमारे जिले की ग्राम पंचायतों में समर कैंप लग रहा है. इसका उद्देश्य कोरोना संकट में स्कूल बंद होने से जिन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर असर पड़ा है, उन्हें समर कैंप के जरिए फिर से शिक्षा की मूल धारा से जोड़ना है.
बच्चों को नवाचार से जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियां: बच्चों को समर कैम्प और उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से शिक्षा और नवाचार से जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियां जैसे गायन, वादन, नृत्य, चित्रकारी, मिट्टी के खिलौने बनाना, रंगोली बनाना, पेटिंग, मेहंदी लगाना, छिन्द और ताड़ के पत्तों से विभिन्न कलाकृतियां बनाना शामिल है. इसके साथ ही विभिन्न खेलों के माध्यम से भी बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इससे बच्चों में बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक विकास होगा.