दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने पुरानी पेंशन नहीं दिए जाने का आदेश जारी किया है. जिसे लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने आक्रोश जताया है. उनका कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने जनघोषणा पत्र में उल्लेखित पुरानी पेंशन देने के वादे को खारिज कर दिया है. एल बी संवर्ग के लिए पुरानी पेंशन लागू नहीं करने का आदेश जारी कर जता दिया है कि सरकार के वादे से उन्हें कोई लेना देना नहीं है.
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री शैलेश सिंह, प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव कुलदीप सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला, जिला सचिव नोहर सिंह साहू,कमल कर्मकार और संतोष मिश्रा ने इस आदेश पर आपत्ति जताया है.
लोक सेवा केंद्र के जरिए तुरंत मिल रहा ग्रामीणों को पेमेंट
शिक्षाकर्मी व्यवस्था समाप्त हुआ
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि संविलियन हुए एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति से मिलने वाले लाभ से वंचित करने का षड़यंत्र किया जा रहा है. पिछली सरकार ने संविलियन का नियम बनाया. उसके पहले सरकार कहती थी कि “न संविलियन कभी हुआ है न कभी होगा” पर मोर्चा के बेहतर रणनीति के चलते सरकार को संविलियन का निर्णय लेना पड़ा. अब प्रदेश में सम्पूर्ण संविलयन के बाद शिक्षाकर्मी व्यवस्था समाप्त हुआ है.
वर्तमान की भूपेश सरकार ने जनघोषणा पत्र में नवीन पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन और क्रमोन्नति देने का स्पष्ट उल्लेख किया था. बावजूद अधिकारी लाभ से वंचित करने का आदेश जारी कर शिक्षकों के आक्रोश को बढ़ा रहे हैं.