दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुई मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है. नक्सलियों ने दावा किया कि पुलिस ने तीन निहत्थे कैडर्स की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी और उन्हें पीएलजीए का लड़ाके बता दिया.
नक्सलियों का आरोप: दरभा डिवीजन कमेटी के माओवादी प्रवक्ता साईनाथ ने एक प्रेसनोट जारी किया. इसमें कहा गया कि सैंकड़ों बस्तर फाइटर्स, डीआरजी और सशस्त्र पुलिस ने हमारे कॉमरेड्स का फर्जी मुठभेड़ किया. इस फर्जी मुठभेड़ में कॉमरेड कुहरम लक्ष्मण, कॉमरेड माड़वी सोमा और कॉमरेड डोड़ी लिंगाल तीनों निहत्थे थे और सादे कपड़ों में जा रहे थे. तीनों गरीब आदिवासी किसान परिवार से थे जो संगठन से जुड़े थे. इसी दौरान सुरक्षा बलों के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी हत्या हर दी.
सीएम विष्णुदेव साय पर हत्या का आरोप: नक्सली प्रवक्ता ने प्रेस नोट में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का भी जिक्र किया. लिखा कि ये मुठभेड़ इसी महीने सत्ता में आए छत्तीसगढ़ सरकार की हत्या की रची एक साजिश है. जिसका नक्सल संगठन विरोध करता है.
दंतेवाड़ा मुठभेड़: बता दें कि बस्तर पुलिस का दावा है कि रविवार को दंतेवाड़ा और सुकमा की सीमा पर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद होने की खूफिया जानकारी मिलने के बाद कटेकल्याण क्षेत्र के तुमकपाल और डब्बाकुना में सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग के लिए पहुंची थी.तुमकपाल इलाके में पहुंचने के बाद माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने दिया. पुलिस ने दावा किया कि इस मुठभेड़ में तीन खूंखार नक्सलियों की मौत हुई है. फिलहाल नक्सलियों के फर्जी एनकाउंटर के आरोप पर बस्तर पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.