ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : CAF के जवान ने AK-47 से खुद को मारी गोली, मौत - CAF जवान दंतेवाड़ा

सीएएफ के 9वीं वाहनी के जवान ने AK-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण अज्ञात है.

सीएएफ के 9वीं वाहनी के जवान ने AK-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 10:13 AM IST

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के 9वीं वाहनी के जवान ने AK-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना रात 10:30 बजे की है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है.

सीएएफ के 9वीं वाहनी के जवान ने AK-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

AK-47 से मारी गोली
बताया जाता है कि घटना के वक्त बैरक में 8 जवान और भी थे. दो जवानों को छोड़ सभी जवान सोए हुए थे. इस बीच मृतक जवान राजू गुरुम (42) ने खड़े होकर AK-47 से खुद को गोली मार ली. गोली जवान की कनपटी से पार होकर बैरक की छत में लगी. मृतक बिलासपुर जिले का रहने वाला था.

फोरेंसिक एक्सपर्ट करेगी पड़ताल
घटना के बाद बैरक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मामले में फोरेंसिक एक्सपर्ट घटना की पड़ताल करेंगे. फिलहाल आला अधिकारी इस घटना पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

पहले भी कर चुका है सुसाइड की कोशिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब एक साल पहले भी राजू आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. उसने अपने हाथ की नस काट ली थी. बताया जा रहा है कि राजू पहले से ही डिप्रेशन में था. उसकी तैनाती कैम्प में ही थी. साल 2018 से वह किसी ऑपरेशन में भी नहीं भेजा गया था.

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के 9वीं वाहनी के जवान ने AK-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना रात 10:30 बजे की है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है.

सीएएफ के 9वीं वाहनी के जवान ने AK-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

AK-47 से मारी गोली
बताया जाता है कि घटना के वक्त बैरक में 8 जवान और भी थे. दो जवानों को छोड़ सभी जवान सोए हुए थे. इस बीच मृतक जवान राजू गुरुम (42) ने खड़े होकर AK-47 से खुद को गोली मार ली. गोली जवान की कनपटी से पार होकर बैरक की छत में लगी. मृतक बिलासपुर जिले का रहने वाला था.

फोरेंसिक एक्सपर्ट करेगी पड़ताल
घटना के बाद बैरक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मामले में फोरेंसिक एक्सपर्ट घटना की पड़ताल करेंगे. फिलहाल आला अधिकारी इस घटना पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

पहले भी कर चुका है सुसाइड की कोशिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब एक साल पहले भी राजू आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. उसने अपने हाथ की नस काट ली थी. बताया जा रहा है कि राजू पहले से ही डिप्रेशन में था. उसकी तैनाती कैम्प में ही थी. साल 2018 से वह किसी ऑपरेशन में भी नहीं भेजा गया था.

Intro:एके-47 से सीएफ के जवान ने खुद को गोली मारी
दंतेवाड़ा। बिलासपुर के रहने वाले 9 वी वाहनी के सीएफ जवान राजू गुरुम(42) ने खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात साढ़े दस बजे की है।


Body:बैरक में उस दौरान 8 साथी जवान और थे। सभी जवान सो गए थे दो ही जाग रहे थे। बतया जा रहा है कि उसने खड़े हो कर खुद को अपनी एके-47 से गोली मारी है। कनपटी से पर हो कर दो गोलियां बैरक की छत में लगी है। पूरी बैरक को बंद कर दिया गया है। सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट घटना की पड़ताल करेंगे। फिलहाल आला अधिकारी अभी जवान की मौत पर कुछ नही बोल रहे है। आत्म हत्या का कारण अज्ञात हैं






Conclusion:पहले भी कर चुका है एटीएम हत्या का प्रयास
पुलिस सूत्रों की माने तो करीब एक साल पहले भी राजू आत्म हत्या का प्रयास कर चुका है। उसने अपने हाँथ की नस काटी थी। राजू पहले से ही अवसाद में था। अभी उसकी तैनाती कैम्प में ही थी। 2018 से वह ऑपरेशन में भी नही भेजा गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.