दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के 9वीं वाहनी के जवान ने AK-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना रात 10:30 बजे की है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है.
AK-47 से मारी गोली
बताया जाता है कि घटना के वक्त बैरक में 8 जवान और भी थे. दो जवानों को छोड़ सभी जवान सोए हुए थे. इस बीच मृतक जवान राजू गुरुम (42) ने खड़े होकर AK-47 से खुद को गोली मार ली. गोली जवान की कनपटी से पार होकर बैरक की छत में लगी. मृतक बिलासपुर जिले का रहने वाला था.
फोरेंसिक एक्सपर्ट करेगी पड़ताल
घटना के बाद बैरक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मामले में फोरेंसिक एक्सपर्ट घटना की पड़ताल करेंगे. फिलहाल आला अधिकारी इस घटना पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.
पहले भी कर चुका है सुसाइड की कोशिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब एक साल पहले भी राजू आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. उसने अपने हाथ की नस काट ली थी. बताया जा रहा है कि राजू पहले से ही डिप्रेशन में था. उसकी तैनाती कैम्प में ही थी. साल 2018 से वह किसी ऑपरेशन में भी नहीं भेजा गया था.