ETV Bharat / state

12वीं की परीक्षा के संदर्भ में पुनर्विचार करने भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन - answer sheet submission

दंतेवाड़ा भाजयुमो (BJYM) ने छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर 12वीं की परीक्षा के संदर्भ में पुनर्विचार करने की अपील की है. साथ ही आंसर शीट जमा करने के नाम पर भीड़ एकत्रीकरण पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

BJYM submitted a memorandum
भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 11:12 PM IST

दंतेवाड़ा: भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा भाजयुमो (BJYM) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर 12वीं की परीक्षा के संदर्भ में पुनर्विचार कर उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने के नाम पर भीड़ एकत्रीकरण पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा.

तीसरी लहर की आशंका

युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष कुणाल ठाकुर और महामंत्री कृष्णकांत शिवहरे जिला प्रशासन को राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) के नाम ज्ञापन सौंपा. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ अभी कोरोना कि दूसरी लहर (second wave of corona) से पूरी तरह उबरा नहीं है और अब विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं. जिसमें बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है. ऐसे समय में किसी भी स्थान पर किसी भी विषय में भीड़ लगाना कतई सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए.

5 जून को आंसर शीट जमा नहीं करने वाले छात्रों को राहत, 14-15 जून को जमा कर सकेंगे उत्तर पुस्तिका

बढ़ ने जाए खतरा

छत्तीसगढ़ में 12वीं के लगभग 3 लाख विद्यार्थी, परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका ले जाएंगे फिर वापस लाकर जमा करेंगे. उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने की प्रक्रिया में भीड़ एकत्रित हो रही है. यह भीड़ कहीं विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों और कार्यालयीन स्टाफ के संक्रमण का बड़ा कारण न बन जाए.

सरकार को करना चाहिए पुनर्विचार: BJYM

संक्रमण के खतरे को देखते हुए CBSE की परीक्षा रद्द कर दी गई है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश के अनेक राज्यों ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. विद्यार्थियों के हित में संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में भी 12वीं की परीक्षा के विषय में पुनर्विचार करने और उत्तर पुस्तिका जमा करने के नाम पर भीड़ एकत्रीकरण की प्रकिया पर तत्काल रोक लगानी चाहिए.

दंतेवाड़ा: भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा भाजयुमो (BJYM) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर 12वीं की परीक्षा के संदर्भ में पुनर्विचार कर उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने के नाम पर भीड़ एकत्रीकरण पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा.

तीसरी लहर की आशंका

युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष कुणाल ठाकुर और महामंत्री कृष्णकांत शिवहरे जिला प्रशासन को राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) के नाम ज्ञापन सौंपा. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ अभी कोरोना कि दूसरी लहर (second wave of corona) से पूरी तरह उबरा नहीं है और अब विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं. जिसमें बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है. ऐसे समय में किसी भी स्थान पर किसी भी विषय में भीड़ लगाना कतई सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए.

5 जून को आंसर शीट जमा नहीं करने वाले छात्रों को राहत, 14-15 जून को जमा कर सकेंगे उत्तर पुस्तिका

बढ़ ने जाए खतरा

छत्तीसगढ़ में 12वीं के लगभग 3 लाख विद्यार्थी, परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका ले जाएंगे फिर वापस लाकर जमा करेंगे. उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने की प्रक्रिया में भीड़ एकत्रित हो रही है. यह भीड़ कहीं विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों और कार्यालयीन स्टाफ के संक्रमण का बड़ा कारण न बन जाए.

सरकार को करना चाहिए पुनर्विचार: BJYM

संक्रमण के खतरे को देखते हुए CBSE की परीक्षा रद्द कर दी गई है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश के अनेक राज्यों ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. विद्यार्थियों के हित में संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में भी 12वीं की परीक्षा के विषय में पुनर्विचार करने और उत्तर पुस्तिका जमा करने के नाम पर भीड़ एकत्रीकरण की प्रकिया पर तत्काल रोक लगानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.