ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में भाजपा युवा मोर्चा का बेरोजगारी फॉर्म भरवा अभियान जारी - भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल ठाकुर

दंतेवाड़ा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने अपना अभियान (BJP Yuva Morchas unemployment form filling campaign) तेज कर दिया है. आज भाजयुमो द्वारा लगातार बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं से बेरोजगारी फार्म भरवाया गया. भाजयुमो के इस अभियान में अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय भी शामिल हुए. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

unemployment form filling campaign
दंतेवाड़ा में भाजपा युवा मोर्चा का बेरोजगारी फॉर्म भरवा अभियान जारी
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 7:20 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा लगातार बेरोजगारी के खिलाफ अभियान (BJP Yuva Morchas unemployment form filling campaign) चलाया जा रहा है. बेरोजगारी टेंट लगाकर बेरोजगार युवाओं से बेरोजगार फार्म भराया जा रहा है. युवा मोर्चा के नेतृत्व में रोजगार की मांग को लेकर 24 अगस्त को रायपुर में प्रदेश व्यापी आंदोलन होना है. बेरोजगारी के मुद्दे के साथ ही कर्मचारी भी परेशान हैं. अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का भी वादा कांग्रेस सरकार ने किया था. लेकिन अव तक सरकार ने वादा पूरा नहीं किया. वहीं कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को तैयार हैं.

दंतेवाड़ा में भाजपा युवा मोर्चा का बेरोजगारी फॉर्म भरवा अभियान जारी


कांग्रेस को भुगतना होगा वादाखिलाफी का परिणाम: अपने प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा पहुंचे अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने कहा कि "बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा करके कांग्रेस सत्ता में तो आ गई, पर सत्ता से बाहर जाते भी समय नहीं लगेगा. भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं से किए वादा को पूरा नहीं किया है. बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है. युवाओं में कांग्रेस सरकार के प्रति नाराजगी साफ दिखाई दे रही है. जिसका अंजाम 2023 में होने वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा."

यह भी पढ़ें: महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव, आला नेता होंगे शामिल

कर्मचारी वर्ग हैं परेशान: नंदकुमार साय ने कहा कि "बेरोजगारों के अलावा कर्मचारी भी परेशान हैं. अनियमित कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. वही कर्मचारी महंगाई भत्ता की मांग को लेकर भी लगातार सरकार के विरुद्ध हड़ताल कर रहे हैं. परंतु अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई. छत्तीसगढ़ सरकार से हर वर्ग परेशान है."

बेरोजगारों को न्याय मिले: आंदोलन में आए भाजपा जिला अध्यक्ष चेतराम आटामी ने बताया कि "भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा बेरोजगारी को लेकर जिले भर में आंदोलन किया जा रहा है. युवा बेरोजगारों को छत्तीसगढ़ में रोजगार नहीं मिलने के कारण अन्य राज्य में जाने के लिए बाध्य हैं. जबकि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एनएमडीसी ऐसा जैसी कंपनियां निर्मित है. उसके बावजूद युवा बेरोजगार बाहर जाने को मजबूर हैं. इस बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर हम अब सड़क की लड़ाई तक लड़ेंगे, जिससे बेरोजगारों को न्याय मिले."

यह भी पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान: दंतेवाड़ा में स्वसहायता समूह की महिलाएं बना रही तिरंगा

साय ने की भाजयुमो की तारीफ: नंदकुमार साय ने भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) की तारीफ करते हुए कहा कि "दंतेवाड़ा में युवा मोर्चा कुणाल ठाकुर के नेतृत्व में लगातार मजबूत होती जा रही है. यही युवा मोर्चा दंतेवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेगी." इस कार्यक्रम में भाजपा दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष चैतराम अट्टामी, कमला विनय नाग सहित भाजपा व युवा मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दंतेवाड़ा: जिले में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा लगातार बेरोजगारी के खिलाफ अभियान (BJP Yuva Morchas unemployment form filling campaign) चलाया जा रहा है. बेरोजगारी टेंट लगाकर बेरोजगार युवाओं से बेरोजगार फार्म भराया जा रहा है. युवा मोर्चा के नेतृत्व में रोजगार की मांग को लेकर 24 अगस्त को रायपुर में प्रदेश व्यापी आंदोलन होना है. बेरोजगारी के मुद्दे के साथ ही कर्मचारी भी परेशान हैं. अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का भी वादा कांग्रेस सरकार ने किया था. लेकिन अव तक सरकार ने वादा पूरा नहीं किया. वहीं कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को तैयार हैं.

दंतेवाड़ा में भाजपा युवा मोर्चा का बेरोजगारी फॉर्म भरवा अभियान जारी


कांग्रेस को भुगतना होगा वादाखिलाफी का परिणाम: अपने प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा पहुंचे अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने कहा कि "बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा करके कांग्रेस सत्ता में तो आ गई, पर सत्ता से बाहर जाते भी समय नहीं लगेगा. भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं से किए वादा को पूरा नहीं किया है. बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है. युवाओं में कांग्रेस सरकार के प्रति नाराजगी साफ दिखाई दे रही है. जिसका अंजाम 2023 में होने वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा."

यह भी पढ़ें: महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव, आला नेता होंगे शामिल

कर्मचारी वर्ग हैं परेशान: नंदकुमार साय ने कहा कि "बेरोजगारों के अलावा कर्मचारी भी परेशान हैं. अनियमित कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. वही कर्मचारी महंगाई भत्ता की मांग को लेकर भी लगातार सरकार के विरुद्ध हड़ताल कर रहे हैं. परंतु अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई. छत्तीसगढ़ सरकार से हर वर्ग परेशान है."

बेरोजगारों को न्याय मिले: आंदोलन में आए भाजपा जिला अध्यक्ष चेतराम आटामी ने बताया कि "भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा बेरोजगारी को लेकर जिले भर में आंदोलन किया जा रहा है. युवा बेरोजगारों को छत्तीसगढ़ में रोजगार नहीं मिलने के कारण अन्य राज्य में जाने के लिए बाध्य हैं. जबकि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एनएमडीसी ऐसा जैसी कंपनियां निर्मित है. उसके बावजूद युवा बेरोजगार बाहर जाने को मजबूर हैं. इस बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर हम अब सड़क की लड़ाई तक लड़ेंगे, जिससे बेरोजगारों को न्याय मिले."

यह भी पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान: दंतेवाड़ा में स्वसहायता समूह की महिलाएं बना रही तिरंगा

साय ने की भाजयुमो की तारीफ: नंदकुमार साय ने भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) की तारीफ करते हुए कहा कि "दंतेवाड़ा में युवा मोर्चा कुणाल ठाकुर के नेतृत्व में लगातार मजबूत होती जा रही है. यही युवा मोर्चा दंतेवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेगी." इस कार्यक्रम में भाजपा दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष चैतराम अट्टामी, कमला विनय नाग सहित भाजपा व युवा मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.