जगदलपुर: चुनावी मौसम में राजनीतिक घेराबंदी न हो ऐसा कैसे हो सकता है. मौका देखते ही बीजेपी ने परिवारवाद का सियासी बाण एक बार फिर छोड़ दिया है और बीजेपी के इस वार से बस्तर सांसद घिरते नजर आ रहे हैं.
दीपक बैज की पत्नी के नाम पर चर्चा
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस से कई नामों पर चर्चा चल रही है, जिसमें बलराम मौर्य, राजमन बेंजाम, रुक्मणि कर्मा प्रमुख हैं. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे ही कांग्रेस से उम्मीदवारी के लिए बस्तर सांसद की दीपक बैज की पत्नी पूनम बैज के नाम पर भी चर्चा तेज होने लगी है.
पढ़ें: जेल जाने से पहले सीएम बघेल पर बरसे जूनियर जोगी, लगाया ये आरोप
दीपक बैज से नाराज स्थानीय नेता !
बस्तर की राजनीति में सक्रिय बीजेपी के कश्यप परिवार पर आरोप लगाने वाले दीपक बैज को स्थानीय नेताओं ने घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि 'दीपक बैज खुद कश्यप परिवार पर केवल अपने परिवार को ही राजनीतिक लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते रहते थे, वही दीपक बैज आज अपने सबसे करीबी साथियों को दरकिनार करते हुए अपनी पत्नी को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं'.
विकास के लिए नहीं उठाया ठोस कदम
परिवारवाद के आरोप में घिरने के बाद सांसद दीपक बैज ने कहा कि 'उन्होंने कभी भी परिवारवाद का विरोध नहीं किया'. दीपक बैज का कहना हैं कि 'उनका विरोध उन राजनीतिक परिवारों से रहा है, जिनके घर का हर सदस्य पद में रहने के बावजूद बस्तर के हित के लिए बस्तर के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा सका'.
ये भी पढ़ें: 8-8 लाख की 2 इनामी महिला समेत आठ नक्सलियों का सरेंडर
उल्टी पड़ी चाल
सियासत की बिसात पर दीपक ने कश्यप परिवार को मात देने के लिए जो चाल चली थी वो आज खुद उनके लिए मुसीबत बन गई है. अब देखना यह होगा की दीपक बैज इस चक्रव्यूह से निकलते हुए अपनी पत्नी को टिकट दिलाने के साथ चुनाव जिताने में कामयाब होते हैं या नहीं.