दंतेवाडा: भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) ने कांग्रेस सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ओजस्वी भीमा मंडावी ने जिला कलेक्टर कार्यालय प्रवेश द्वार पर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि सरकार भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है. स्व सहायता समूह की महिलाओं का रोजगार छिनने का काम सरकार करना चाहती है.
बीजेपी ने बघेल सरकार पर लगाया रेडी टू ईट योजना में गड़बड़ी का आरोप
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि रेडी टू ईट (Ready to Eat Chhattisgarh) बनाने का काम कर रही समूह की महिलाओं से सरकार रोजगार छिनने का काम कर रही है. सरकार यह काम बीज निगम को देने जा रही है. लेकिन जिले की महिलाएं इसका विरोध करेगी.
वहीं जिला मंत्री सत्यनारायण महापात्र ने कहा कि भाजपा शासनकाल में कांग्रेसियों को बगल में बिठाकर तवज्जो देते थे. अब उन भाजपा नेताओं को सीख लेने की जरूरत है. आज सरकारी कर्मियों को भाजपा काल का बताकर निशाना बनाया जा रहा है. जबकि दंतेवाड़ा के रेस्ट हाउस में बस्तर टाइगर स्व: महेन्द्रकर्मा ने कहा था कि कर्मचारी पानी की तरह होते हैं. जिसमें डाल दे वही रंग के हो जाते है. लेकिन वर्तमान सरकार भेदभाव कर रही है.