दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. इसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिले में हाई अलर्ट और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. दंतेवाड़ा के जिला पशु अधिकारी अजमेर सिंह कुशवाहा ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की है.
बीते दिनों दंतेवाड़ा जिले के बचेली और कुपेर गांव में कुछ पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा था. जांच रिपोर्ट में सभी मृत पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
पढ़ें- बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हाई अलर्ट पर प्रशासन
पोल्ट्री फार्म को दिए निर्देश
जिले के अधिकारियों ने क्षेत्र में स्थित सभी पोल्ट्री फार्म को कड़े निर्देश जारी करते हुए मृत पक्षियों को गहरे गढ्ढों में दफनाने और जानकारी तत्काल देने को कहा गया है. पोल्ट्री फार्म में सारे पक्षियों की अपडेट देने के भी आदेश जारी किये गये है. एवियन इन्फ्लूएंजा नामक वायरस से फैलने वाली यह बीमारी इतनी घातक है कि यह पक्षियों के साथ - साथ जानवरों और इंसानों में तेजी से फैलता है. इस वाइरस से कुछ दिनों में मौत तक हो जाती है.
मुर्गियों का दिया जाएगा मुआवजा
डॉ अमरेश कुशवाहा ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम बचेली रवाना की गई है, जहां 16 नंबर वार्ड में 1 किलोमीटर के दायरे को सील किया जाएगा और सभी पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण किया जाएगा. यह संक्रमण और न फैल सके इसलिए हितग्राहियों को मरे हुए मुर्गी का मुआवजा भी दिया जाएगा, जिसमें छोटी मुर्गियों का 20 व बड़ी मुर्गियों का 70 से 80 रुपये मुआवजा है.