ETV Bharat / state

दंतेवाड़ाः छविंद्र कर्मा ने सीएम बघेल का जताया आभार - भूपेश सरकार

कांग्रेस नेता छविंद्र कर्मा ने किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के जारी होने पर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करती है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा.

Grateful thanks to CM Baghel , सीएम बघेल का जताया आभार
छविंद्र कर्मा ने सीएम बघेल का जताया आभार
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:49 PM IST

दंतेवाड़ाः पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के भुगतान होने पर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करती है. उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में पैसे भेजने की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पहले ही किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी का वादा किया था. जिसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पूरा किया जा रहा है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना: 90 हजार किसानों के खाते में जमा हुई राशि

किसान हित में काम कर रही भूपेश सरकार

छविंद्र कर्मा ने कहा कि धान खरीदी के बाद राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कांग्रेस सरकार ने किसानों को न्याय योजना के माध्यम से 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता दे रही है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान, गन्ना, मक्का उत्पादन करने वाले किसानों को पहले वर्ष की चौथी किस्त जारी की जा चुकी है. उन्होंने बतया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दूसरे चरण में धान, गन्ना, मक्का के अलावा दलहन, तिलहन, गौण अन्न रागी, कोदो कुटकी उत्पादक किसानों को भी शामिल किया जाएगा. इस योजना में भूमिहीन और सीमांत किसानों को शामिल कर मुख्यमंत्री ने राज्य की एक बड़ी आबादी की आर्थिक मदद की है.

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
प्रेस वार्ता के दौरान सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया है. लेकिन अब तक किसान हित में कोई ठोस पहल नहीं किया है. छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के 15 साल में भी किसानों से वादाखिलाफी और धोखाधड़ी की. सांसद प्रतिनिधि ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भेद भाव कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. वीरेंद्र गुप्ता ने पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कई बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए.

दंतेवाड़ाः पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के भुगतान होने पर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करती है. उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में पैसे भेजने की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पहले ही किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी का वादा किया था. जिसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पूरा किया जा रहा है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना: 90 हजार किसानों के खाते में जमा हुई राशि

किसान हित में काम कर रही भूपेश सरकार

छविंद्र कर्मा ने कहा कि धान खरीदी के बाद राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कांग्रेस सरकार ने किसानों को न्याय योजना के माध्यम से 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता दे रही है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान, गन्ना, मक्का उत्पादन करने वाले किसानों को पहले वर्ष की चौथी किस्त जारी की जा चुकी है. उन्होंने बतया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दूसरे चरण में धान, गन्ना, मक्का के अलावा दलहन, तिलहन, गौण अन्न रागी, कोदो कुटकी उत्पादक किसानों को भी शामिल किया जाएगा. इस योजना में भूमिहीन और सीमांत किसानों को शामिल कर मुख्यमंत्री ने राज्य की एक बड़ी आबादी की आर्थिक मदद की है.

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
प्रेस वार्ता के दौरान सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया है. लेकिन अब तक किसान हित में कोई ठोस पहल नहीं किया है. छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के 15 साल में भी किसानों से वादाखिलाफी और धोखाधड़ी की. सांसद प्रतिनिधि ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भेद भाव कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. वीरेंद्र गुप्ता ने पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कई बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.